सभी ने अपनी मां के प्रति प्यार और सम्मान व्यक्त करते हुए अपने जीवन में उनकी अहमियत बताते हुए उनके स्वस्थ रहने की कामना की और उन्हें धन्यवाद कहा।कोहली ने ट्विटर पर अपनी मां के साथ फोटो शेयर करते हुए लिखा, ‘हैपी मदर्स डे।’
महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर ने अपने मां की फोटो शेयर की जिसमें वह बचपन में अपनी मां की गोद में हैं। उन्होंने ट्वीट किया, ‘तुम मेरी ‘आई’ हो क्योंकि हर चीज के अलावा तुम हमेशा अद्भुत हो और तुम्हारी जगह कोई नहीं ले सकता। तुमने मेरे लिये जो कुछ किया, उसके लिये शुक्रिया। हैपी ‘मदर्स डे’ आई।’
कई बार की ओलंपिक चैम्पियन, ओलंपिक पदक विजेता महिला मुक्केबाज और राज्यसभा सांसद एम सी मेरीकोम ने ट्वीट किया, ‘मां के प्यार जितना ताकतवर कुछ नहीं और बच्चे की आत्मा जितना सुखदायी कुछ नहीं।’