होगी।यह सीरीज इसी साल स्वदेश में होने वाले एकदिवसीय क्रिकेट विश्व कप के लिहाज से महत्वपूर्ण है। भारत ने टी20 विश्व कप 2022 की विस्मरणीय हार के बाद न्यूजीलैंड और बंगलादेश के खिलाफ भी वनडे सीरीज खेली, लेकिन एक जनवरी को विश्व कप को ध्यान में रखते हुए बीसीसीआई बैठक के बाद यह टीम का पहला वनडे अभियान है।
फिलहाल इस सीरीज में चोट से लौट रहे कप्तान रोहित शर्मा के साथ शुभमन गिल ओपनिंग करेंगे। विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन ने हाल ही में बंगलादेश के विरुद्ध तीसरे वनडे में मिले मौके को भुनाते हुए दोहरा शतक जड़ा था, हालांकि रोहित ने मैच की पूर्व संध्या पर बताया है कि गिल को प्राथमिकता दी जायेगी।
विराट कोहली, श्रेयस अय्यर और लोकेश राहुल की उपस्थिति में भारत का मध्यक्रम मजबूत है। छठे नंबर पर उपकप्तान हार्दिक पांड्या गेंदबाजी में भी महत्वपूर्ण विकल्प प्रदान करते हैं, सातवें नंबर के लिये हालांकि टीम प्रबंधन को अक्षर पटेल और वाशिंगटन सुंदर में से किसी एक को चुनना होगा। दोनों ही ऑलराउंडर गेंद और बल्ले से अपनी क्षमता साबित कर चुके हैं, हालांकि रवींद्र जडेजा की गैरमौजूदगी में अक्षर ने टी20 टीम में भी अपनी जगह पक्की की है।
श्रीलंका ने जहां अपने पिछले तीन वनडे मुकाबलों में से तीन में जीत दर्ज की है, वहीं भारत ने अपने पिछले पांच में से सिर्फ दो मुकाबले जीते हैं। बरसपारा स्टेडियम की छोटी बाउंड्रियां और सपाट पिच के कारण यहां बड़ा स्कोर बनने की संभावना है। यहां पर 2018 में खेले गये एकमात्र वनडे में वेस्टइंडीज ने आठ विकेट पर 322 रन बनाये थे, जिसे भारत ने आसानी के साथ 43वें ओवर में ही हासिल कर लिया था। बारिश के कारण इस मैच में खलल पड़ने की उम्मीद नहीं है।(वार्ता)
संभावित भारतीय एकादश : रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, श्रेयस अय्यर, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह