पृथ्वी का चयन नहीं किया जाना इसलिए सवाल उठाता है, क्योंकि उन्होंने अगस्त में इंग्लैंड दौरे में अंडर-19 भारतीय टीम की कप्तानी संभाली थी। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने अपने बयान में कहा कि चयनकर्ताओं का मानना है कि 17 वर्षीय पृथ्वी जिन्होंने हाल ही में दलीप ट्रॉफी फाइनल में 154 रनों की शतकीय पारी खेली थी, को मौजूदा रणजी ट्रॉफी टूर्नामेंट में ही खेलना जारी रखना चाहिए।
गत वर्ष मुंबई और तमिलनाडु के बीच हुए रणजी फाइनल के जरिए पृथ्वी ने अपने प्रथम श्रेणी क्रिकेट में पदार्पण किया था जबकि गत माह दलीप ट्रॉफी के फाइनल में उन्होंने 154 रनों की बेहतरीन पारी खेली थी। अब पृथ्वी की अनुपस्थिति में हिमांशु को कप्तानी सौंपी गई है। यह टूर्नामेंट पहले भारत की मेजबानी में होना था लेकिन पाकिस्तान के भारत दौरे को लेकर सवाल उठाए जाने के बाद इसे मलेशिया में आयोजित किया जा रहा है।
अंडर-19 टीम इस प्रकार है :
हिमांशु राणा (कप्तान), अभिषेक शर्मा (उपकप्तान), अर्थव ताइदे, मनजोत कालरा, सलमान खान, अनुज रावत, हार्विक देसाई, रियान पराग, अंकुल रॉय, शिवा सिंह, तनुष कोटियन, दर्शन नलकांदे, विवेकानंद तिवारी, आदित्य ठाकरे, मनदीप सिंह।