100 से ज्यादा टेस्ट खेलने वाले लगभग हर भारतीय क्रिकेटर ने दी कोहली को बधाई (वीडियो)

गुरुवार, 3 मार्च 2022 (15:14 IST)
मुंबई: मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने विराट कोहली के 100वें टेस्ट मैच की पूर्व संध्या पर उन्हें बधाई देते हुए कहा कि यह उपलब्धि शानदार है, क्योंकि यह क्रिकेटरों की एक पीढ़ी को प्रेरित करेगी। तेंदुलकर का संदेश बीसीसीआई द्वारा विराट के सम्मान में साझा किए गए एक वीडियो का भाग था।

तेंदुलकर ने कहा, "क्या शानदार उपलब्धि है। मुझे याद है मैंने जब आपके बारे में 2007-08 में सुना था, उस समय हम ऑस्ट्रेलिया में थे। आप मलेशिया में अंडर19 विश्व कप खेल रहे थे। उस समय कुछ खिलाड़ी थे, जो आपके बारे में बात कर रहे थे कि यह खिलाड़ी देखने योग्य है, अच्छी बल्लेबाजी कर लेता है।उसके बाद हमने भारत के लिए एक साथ खेला और ज्यादा, तो नहीं लेकिन जितना भी समय हमने साथ बिताया, उसमें आप अधिक से अधिक चीजों को सीखने के लिए उत्सुक रहते थे।"

कोहली, जिन्हें दुनिया के महान बल्लेबाजों में से एक माना जाता है। उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में 7962 रन बनाए हैं, जिसमें 27 शतक और 28 अर्धशतक शामिल हैं। 99 टेस्ट में उनका औसत 50.39 है।

सचिन ने कहा,''आपको खेलते हुए देखना काफी मजेदार रहा है। नबंरों की अपनी भूमिका है, लेकिन आपकी ताकत एक पूरी पीढ़ी को प्रेरित करना है।यही आपकी असली ताकत है और भारतीय क्रिकेट में आपका बहुत बड़ा योगदान है। यह ही आपकी असली सफलता है। आपको कई और साल खेलने के लिए शुभकामनाएं , जाओ और अच्छा करो।"

The Master Blaster @sachin_rt congratulates @imVkohli on his milestone.

Listen in to that special anecdote from 2011.#VK100 pic.twitter.com/nDPsLDq3Fr

— BCCI (@BCCI) March 3, 2022
भारत के लिए 200 टेस्ट खेलने वाले सचिन ने आगे कहा कि कोहली ने अपनी फिटनेस से कई लोगों को प्रेरित किया है।''चीजों को जल्दी सीखना और उन्हे लागू करना आपकी ताकत थी। हम 2011 में कैनबरा में थे, मुझे याद है कि हम एक थाई रेस्त्रां में खाना खाने जाया करते थे और फिर हॉटल वापस आते थे। मुझे अच्छी तरह से याद है कि एक शाम आपने मुझे आपने अपने लक्ष्य के बारे में बताया था।

.ऐसे ही एक दिन जब हम खाना खाकर होटल लौट रहे थे, तो आपने कहा, " पाजी बहुत हो गया, फिटनेस पर ध्यान है। तब मैंने कहा था कि जहां तक फिटनेस का सवाल है कोई ऐसी चीज नहीं है, जिसे आप हासिल न कर सको और आंकड़े सबके सामने मौजूद हैं। "

सचिन की गैरमौजूदगी में विराट का टेस्ट करियर हुआ था शुरु

उल्लेखनीय है कि 2008 में वनडे में पदार्पण करने के बाद विराट को पहला टेस्ट मैच खेलने का मौका लगभग तीन साल बाद कैरेबियन में मिला, जब दिग्गज क्रिकेट सचिन तेंदुलकर ने दौरे को छोड़ने का विकल्प चुना। तब तक कोहली ने 50 ओवर के प्रारूप में खुद को टीम के प्रमुख बल्लेबाज के रूप में स्थापित कर लिया था, हालांकि उन्हें रेड बॉल टीम में कोई सफलता नहीं मिल रही थी। टेस्ट प्रारूप में उनकी शुरुआत उतनी अच्छी नहीं रही और उन्हें उनकी पहली श्रृंखला में निराशाजनक प्रदर्शन के बाद बाहर कर दिया गया था, लेकिन वह साल के अंत में शानदार प्रदर्शन की बदौलत विदेशी दौरे में टीम का हिस्सा बने।

गौरतलब है कि कोहली पंजाबके आईएस बिंद्रा स्टेडियम में 4 मार्च को श्रीलंका के खिलाफ अपना 100वां टेस्ट मैच खेलने के लिए मैदान में उतरेंगे। विराट ने अपने अब तक के शानदार क्रिकेट करियर में कई उपलब्धियां हासिल की हैं और शुक्रवार को मोहाली के पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन (पीसीए) स्टेडियम में वह खुद को एक विशिष्ट स्तर पर पाएंगे, जब वह 100 टेस्ट मैच खेलने वाले भारत के 12वें और दुनिया के 71वें खिलाड़ी बन जाएंगे।

यह भारतीय खिलाड़ी खेल चुके हैं 100 या 100 से ज्यादा टेस्ट

सचिन तेंदुलकर ने भारत के लिए सर्वाधिक 200 टेस्ट खेले थे। उनके बाद भारतीय टीम के कोच राहुल द्रविड़ ने 164 टेस्ट मैच खेले। उनके साथ ऐतिहासिक साझेदारी करने वाले वीवीएस लक्ष्मण ने 134 टेस्ट खेले। लेग स्पिनर अनिल कुंबले ने 132 टेस्ट मैच खेले। हरियाणा हरिकेन कपिल देव ने 131 टेस्ट मैच खेले। इसके बाद सुनील गावस्कर ने 125 टेस्ट मैच खेले। दिलीप वेंगसरकर ने 116 टेस्ट मैच खेले। इसके बाद 113 टेस्ट मैच खेले हैं बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने। ईशांत शर्मा ने 105 टेस्ट मैच खले हैं और अभी तक उन्होंने संन्यास नहीं लिया है। वीरेंद्र सहवाग ने 104 टेस्ट मैच खेले हैं और हरभजन सिंह ने 103 टेस्ट मैच खेले हैं।

लगभग इन सभी क्रिकेटर्स ने कोहली को बधाई दी। इनके वीडियोस बीसीसीआई के आधिकारिक ट्विटर हैंडर पर देखे जा सकते हैं।

 "It's an achievement Virat Kohli can be proud of."

Former #TeamIndia Captain and current India Head Coach Rahul Dravid shares his thoughts on @imVkohli's th Test. #VK100 pic.twitter.com/yPnnD195kt

— BCCI (@BCCI) March 3, 2022

A Very Very Special message from @VVSLaxman281 to a Very Very Special cricketer!

Congratulations @imVkohli on your th Test! #VK100 pic.twitter.com/ma3YcGVnE0

— BCCI (@BCCI) March 3, 2022

 "Playing 100 Test matches is a fantastic milestone."#TeamIndia great Dilip Vengsarkar applauds @imVkohli on his Test landmark.  #VK100 pic.twitter.com/nosUXHjrfK

— BCCI (@BCCI) March 3, 2022

Former #TeamIndia Captain & Current BCCI President - @SGanguly99 - has a message for @imVkohli on his th Test. #VK100 pic.twitter.com/yXDz4bW5Wd

— BCCI (@BCCI) March 3, 2022

 "Virat has done a fantastic job for the side."

For someone who has seen @imVkohli from close quarters, @ImIshant has some special words on his th Test.#VK100 pic.twitter.com/GSR68eZoPi

— BCCI (@BCCI) March 3, 2022

#TeamIndia great @virendersehwag in his own unique style wishes @imVkohli on his th Test. #VK100 pic.twitter.com/CutphkT7ba

— BCCI (@BCCI) March 3, 2022

 "You are a champion player."

Former #TeamIndia spinner @harbhajan_singh wishes @imVkohli on his landmark Test. #VK100 pic.twitter.com/KXmrXCEsmK

— BCCI (@BCCI) March 3, 2022
यकीनन एक ऑल-फॉर्मेट क्रिकेटर के लिए यह एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है और खास कर तब, जब उसका पूरा करियर टी-20 के दौर में चला हो। सुनील गावस्कर, सचिन तेंदुलकर या यहां तक कि राहुल द्रविड़ जैसे अन्य भारतीय बल्लेबाजों के विपरीत विराट का भारत की टेस्ट टीम में अपनी जगह पक्की करने का मार्ग बेहद शानदार रहा है।

PCA करेगा विराट का स्वागत

विराट के लिए इस पल को यादगार बनाने के लिए पीसीए ने खास इंतजाम किए। पीसीए ने चंडीगढ़ की कई जगहों पर कोहली को बधाई संदेश देने वाले बड़े-बड़े बोर्ड लगाए हैं। इसके अलावा आइएस बिंद्रा क्रिकेट स्टेडियम में भी कोहली को बधाई संदेश वाले बैनर लगाए गए हैं। यह भी समझा जाता है कि पीसीए द्वारा विराट का होटल से लेकर स्टेडियम तक स्वागत किया जाएगा। वहीं पीसीए की तरफ से विराट को एक सिल्वर शील्ड भी स्मृति चिन्ह के तौर पर भेंट की जाएगी।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी