भारतीय महिला खिलाड़ी शेफाली लंबे समय तक टीम सेवाएं दे सकती है, मिताली राज

गुरुवार, 26 सितम्बर 2019 (17:46 IST)
मुंबई। भारतीय महिला वनडे टीम की कप्तान मिताली राज ने 15 वर्षीय शेफाली वर्मा की तारीफ करते हुए कहा कि यह आक्रामक सलामी बल्लेबाज बेहतर मौके मिलने से लंबे समय तक महिला टीम को सेवांए दे सकती है। 
 
मिताली ने कहा, वह (शेफाली) प्रतिभाशाली खिलाड़ी है और उसे सही तरह के मौके और बेहतर तरीके से संवारे जाने पर वह भारत के लिए भविष्य की खिलाड़ी बन सकती है। 
शेफाली को हाल में टी-20 से संन्यास लेने वाली मिताली की जगह टीम में लिया गया। उन्हें दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी-20 सीरीज में मौका दिया गया लेकिन वह पहले मैच में खाता खोलने में नाकाम रही। 
 
मिताली ने यहां एक कार्यक्रम से अंदर कहा कि वह चाहती हैं कि उनकी वनडे टीम दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 3 मैचों की वनडे सीरीज में अच्छा प्रदर्शन करे। वनडे सीरीज वर्तमान टी-20 श्रृंखला के बाद खेली जाएगी। 
 
उन्होंने कहा, भले ही हमारे पास आईसीसी चैंपियनशिप अंक नहीं है, मैं चाहती हूं कि वनडे टीम (दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ) अच्छा प्रदर्शन करे। इससे युवा खिलाड़ियों को टीम में अच्छी तरह से घुलने मिलने और हमें वेस्टइंडीज दौरे से पहले अभ्यास का मौका मिलेगा।
 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी