भारत ने जिम्बाब्वे की टीम को 38.4 ओवर में 93 रन पर ढेर कर दिया। पेलेगिया मुजारी ने 13, प्रीसियस मरोंगे ने 17 और जोसेफीन एनकोमो ने नाबाद 17 रन बनाए। जिम्बाब्वे की टीम अपने पांच विकेट 30 रन पर गंवाने के बाद मुकाबले में नहीं लौट सकी। राजेश्वरी गायकवाड ने 25 रन पर तीन विकेट और दीप्ति शर्मा में 14 रन पर दो विकेट लिए। शिखा पांडे, मानसी जोशी, पूनम यादव और हरमनप्रीत कौर को एक-एक विकेट मिला।