भारतीय महिला टीम ने टी20 में दक्षिण अफ्रीका को 9 विकेट से धोया

शुक्रवार, 16 फ़रवरी 2018 (20:50 IST)
ईस्ट लंदन। कप्तान मिताली राज (नाबाद 76) के एक और शानदार अर्धशतक तथा स्मृति मंधाना की 57 रन की बेहतरीन पारी से भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने दक्षिण अफ्रीका को दूसरे टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में शुक्रवार को नौ विकेट से पीटकर पांच मैचों की सीरीज में 2-0 की बढ़त बना ली।


दक्षिण अफ्रीका को 20 ओवर में सात विकेट पर 142 रन पर रोकने के बाद भारत ने 19.1 ओवर में एक विकेट पर 144 रन बनाकर आसान जीत हासिल कर ली। भारत ने पहला मैच सात विकेट से जीता था। मिताली और स्मृति दोनों ने अपने करियर के सर्वश्रेष्ठ स्कोर बनाए। पिछले मैच में नाबाद 54 रन बनाने वाली भारतीय कप्तान ने एक बार फिर एक छोर संभाल कर खेलते हुए भारत को जीत की मंजिल पर पहुंचा कर ही दम लिया।

मिताली ने विजयी चौका मारा। मिताली ने स्मृति के साथ पहले विकेट के लिए 14.2 ओवर में 106 रन की शानदार साझेदारी की। स्मृति को मोसेलिन डेनियल्स ने पगबाधा किया लेकिन तब तक वह 42 गेंदों में चार चौकों और तीन छक्कों की मदद से 57 रन बना चुकी थीं।

स्मृति ने पिछले मैच में 28 रन बनाए थे। मिताली ने फिर कप्तान हरमनप्रीत कौर के साथ भारत को जीत की मंजिल पर पहुंचा दिया। मिताली ने 61 गेंदों की पारी में आठ चौके लगाए। हरमनप्रीत सात रन पर नाबाद रहीं। मिताली ने अपना 12वां अर्धशतक, जबकि स्मृति ने दूसरा अर्धशतक बनाया। दोनों ने साथ ही अपने करियर के सर्वश्रेष्ठ स्कोर बनाए।

मिताली लगातार दूसरे मैच में 'प्लेयर ऑफ द मैच' बनीं। इससे पहले दक्षिण अफ्रीका के लिए कप्तान डेन वान निकर्क ने 15, सुन लुस ने 33 और नादीन डी क्लर्क ने 26 रन बनाए। भारत के लिए अनुजा पाटिल ने 37 रन पर दो विकेट और पूनम यादव ने 18 रन पर दो विकेट लिए।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी