बारिश के कारण मैच में देरी के बाद इसमें ओवरों की संख्या घटाकर 9 कर दी गई थी। वेस्टइंडीज ने टॉस जीतने के बाद पहले क्षेत्ररक्षण का फैसला किया। हरमनप्रीत कौर की अगुवाई में पहले बल्लेबाजी के लिए उतरी भारतीय टीम ने निर्धारित ओवरों में 7 विकेट खोकर 50 रन बनाए, जिसमें छठे नंबर की पूजा वस्त्रकर का 10 रन सबसे बड़ा स्कोर था।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी वेस्टइंडीज की टीम लेकिन 9 ओवरों में 5 विकेट पर 45 रन ही बना सकी। वेस्टइंडीज के लिए ओपनर हेली मैथ्यूज ने 17 गेंदों में एक चौका लगाकर 11 रन, चिन्ली हेनरी ने 11 और नताशा मैकलीन ने 10 रन बनाए।