टी-20 टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर चोट से उबर नहीं पाई हैं और उनकी गैरमौजूदगी में लय में चल रही सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना टीम की अगुवाई करेंगी, जहां उनके पास नेतृत्व क्षमता को साबित करने का मौका होगा।
टीम में वापसी कर रहीं वेदा कृष्णामूति के प्रदर्शन पर भी निगाहें लगी होंगी जिन्हें 2018 टी-20 विश्व कप में खराब प्रदर्शन के बाद बाहर कर दिया गया था। प्रिया पूनिया और डी. हेमलता की जगह टीम में शामिल हुई हरलीन देओल और भारती फूलमाली भी खुद को साबित करना चाहेंगी। मानसी जोशी की जगह बाएं हाथ की गेंदबाज कोमल जनजाद अंतरराष्ट्रीय पदार्पण कर सकती हैं। तेज गेंदबाजी की अगुवाई शिखा पांडे करेंगी। टीम में 5 विशेषज्ञ स्पिनरों को जगह मिली है।
टीमें इस प्रकार हैं- भारतीय महिला टीम : स्मृति मंधाना (कप्तान), मिताली राज, जेमिमा रोड्रिग्स, दीप्ति शर्मा, तानिया भाटिया, भारती फूलमाली, अनुजा पाटिल, शिखा पांडे, कोमल जांजड़, अरुंधति रेड्डी, पूनम यादव, एकता बिष्ट, राधा यादव, वेदा कृष्णमूर्ति, हरलीन देओल।
इंग्लैंड महिला टीम : हीथर नाइट (कप्तान), टैमी ब्यूमोंट, कैथरीन ब्रंट, केट क्रॉस, सोफिया डंकले, फ्रेया डेविस, जॉर्जिया एल्विस, एमी जोन्स, लौरा मार्श, नताली स्किवर, आन्या श्रबसोल, लिंसे स्मिथ, लारेन विनफील्ड, डैनी वाट और एलेक्स हार्टले।