मिताली राज की कप्तानी में भारतीय महिला टीम ने इंग्लैंड में चल रहे महिला विश्वकप के फाइनल में प्रवेश कर लिया है, जहां अब उसका मुकाबला तीन बार की चैंपियन इंग्लैंड से रविवार को लार्ड्स में होगा। भारतीय टीम पहली बार विश्वकप खिताब की तलाश में है। वह इससे पहले वर्ष 2005 में भी फाइनल तक पहुंची थी।
बीसीसीआई ने शनिवार को महिला टीम के लिए इनाम की घोषणा करते हुए कहा कि टूर्नामेंट में खिलाड़ियों के प्रदर्शन के लिए टीम की हर खिलाड़ी को 50-50 लाख रुपए का इनाम दिया जाएगा, जबकि सपोर्ट स्टाफ को 25-25 लाख रुपए का नकद इनाम मिलेगा। (वार्ता)