INDW vs WIW :भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने शुक्रवार को कम स्कोर वाले तीसरे और अंतिम वनडे में वेस्टइंडीज पर पांच विकेट की जीत से श्रृंखला में क्लीन स्वीप किया। भारत ने लचर शुरूआत के बावजूद वेस्टइंडीज के 163 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए पांच विकेट पर 167 रन बनाकर जीत दर्ज की।
वेस्टइंडीज की टीम 38.5 ओवर में 162 रन पर सिमट गई थी।
There were a few hiccups in the third ODI but India overcome them to complete a 3-0 sweep of the ODI series against West Indies. #INDWvWIW#INDvWIpic.twitter.com/NF61GZ3CPR