ऑटोग्राफ, सेल्फी, टीम बस में मस्ती, ऐसे मना एतिहासिक लम्हे का जश्न (Video)

WD Sports Desk

गुरुवार, 10 जुलाई 2025 (13:05 IST)
INDvsENG मैनचेस्टर में खेले गए चौथे टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच में जैसे ही जमीमा और ऋचा की जोड़ी ने विजयी बाधा पार की महिला क्रिकेट टीम ने जश्न की तैयारी कर दी। यह पहली बार था जब भारत ने इंग्लैंड को उसके घर पर टी-20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज हराई थी। इसके बाद महिला खिलाड़ी दर्शकों के साथ सेल्फी ले रही थी, टीम होटल में कुछ गाने गुनगुनाए गए और फिर टीम बस में मस्ती का माहौल शुरु हुआ। इसका वीडियो भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के महिला हैंडल ने पोस्ट किया।

राधा यादव और श्री चारणी (2-2 विकेट) की बेहतरीन गेंदबाजी के बाद स्मृति मंधाना (32) और शेफाली वर्मा (31) की शानदार पारियों की मदद से भारतीय महिला टीम ने चौथे टी-20 मुकाबले में इंग्लैंड को 18 गेंदे शेष रहते छह विकेट से हरा दिया। इसी के साथ भारतीय टीम ने पांच मैचों की श्रृंखला में 3-1 से अजेय बढ़त बना ली है।

बुधवार देर रात खेले गये मुकाबले में इंग्लैंड के 127 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय महिला टीम के लिए स्मृति मंधाना और शेफाली वर्मा की सलामी जोड़ी ने पहले विकेट के लिए 56 रन जोड़े। सातवें ओवर में शार्लेट डीन ने शेफाली वर्मा 19 गेंदो में 31 रन को आउट इंग्लैंड को पहली सफलता दिलाई। इसके बाद बल्लेबाजी करने आयी जेमिमाह रॉड्रिग्स ने मंधाना के साथ पारी को संभालने का प्रयास किया। नौवें ओवर में सोफी एकल्सटन ने स्मृति मंधाना 31 गेंदों में 32 रन को आउटकर पवेलियन भेज दिया। भारत का तीसरा विकेट कप्तान हरमनप्रीत कौर (26) रन के रूप में गिरा। अमनजोत कौर (दो) रनआउट हुई। भारतीय टीम ने 17 ओवर में चार विकेट पर 127 रन बनाकर मुकाबला छह विकेट से जीत लिया। जेमिमाह रॉड्रिग्स (22) और ऋचा घोष सात रन बनाकर नाबाद रही। इंग्लैंड की ओर से शार्लेट डीन, सोफी एकल्सटन और इसी वॉन्ग ने एक-एक विकेट लिया।

Delight in the air #TeamIndia's joyous moments after completing a 6 wicket win over England and sealing the #ENGvIND T20I series  pic.twitter.com/KpKycyuB3H

— BCCI Women (@BCCIWomen) July 10, 2025
इससे पहले इंग्लैंड की महिला टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में सात विकेट पर 126 रनों का स्कोर खड़ा किया। इंग्लैंड की शुरुआत अच्छी नहीं रही और उसने 21 रन के स्कोर पर अपना पहला विकेट डेनियल वायट (पांच) के रूप में गवां दिया। उन्हें श्री चारणी ने अरुंधति के हाथों कैच आउटकराया। इसके बाद दीप्ति शर्मा ने लिए सोफिया डंकली (22) को आउटकर पवेलियन भेज दिया। टैमी बोमॉन्ट (20) को राधा यादव ने तथा ऐलिस कैप्सी (18) को श्री चारणी ने पगबाधा आउट किया।

एमी जोंस (नौ), पेज स्कोफील्ड (16) और शार्लेट डीन (चार) रन बनाकर आउट हुई। सोफी एकल्सटन (16) और इसी वॉन्ग 11 रन बनाकर नाबाद रही।भारत की ओर से राधा यादव और श्री चारणी ने दो-दो विकेट लिये। अमनजोत कौर और दीप्ति शर्मा ने एक-एक बल्लेबाज को आउट किया।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी