ऑस्ट्रेलिया में वनडे श्रृंखला खेलने पहुंची भारतीय महिला टीम का उड़ाया फैंस ने मजाक (Video)

WD Sports Desk

सोमवार, 2 दिसंबर 2024 (17:18 IST)
INDvsAUSभारतीय महिला टीम ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए आज ऑस्ट्रेलिया पहुंच गई। यह श्रृंखला आईसीसी महिला चैम्पियनशिप का हिस्सा है। टी-20 विश्वकप की हार के बाद महिला टीम का यह पहला विदेशी दौरा होगा।  हालांकि टी-20 विश्वकप में मिली हार के बाद फैंस अभी तक महिला टीम से नाराज हैं और कुछ इस तरह के कमेंट्स ट्विटर पर कर रहे हैं।

Women's cricket is a charity of BCCI. Which provides free holiday packages abroad to indian women. https://t.co/INRBuoXVKQ

— Gagan (@1no_aalsi_) December 1, 2024
बड़े नाम चोट और बुरे फॉर्म से जूझ रहे

खराब फॉर्म से जूझ रही शीर्षक्रम की बल्लेबाज शेफाली वर्मा को दिसंबर में आस्ट्रेलिया में तीन मैचों की वनडे श्रृंखला के लिये भारत की 16 सदस्यीय टीम में जगह नहीं मिली है।  बीस वर्ष की शेफाली ने इस साल छह मैचों में सिर्फ 108 रन बनाये और उनका सर्वोच्च स्कोर 33 रन रहा है ।

उन्हें पिछले साल दिसंबर में आस्ट्रेलिया के खिलाफ घरेलू वनडे श्रृंखला के दौरान बीच में ही बाहर कर दिया गया था लेकिन उन्होंने इस साल जून में बेंगलुरू में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वापसी की। शेफाली ने जुलाई 2022 में श्रीलंका के खिलाफ नाबाद 71 रन बनाने के बाद से वनडे अर्धशतक नहीं लगाया है।

यास्तिका भाटिया ऑस्ट्रेलिया में चल रही महिला बिग बैश लीग (डब्ल्यूबीबीएल) में कलाई चोटिल करा बैठी थीं। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि बीसीसीआई का चिकित्सा दल भाटिया की रिकवरी पर नजर बनाये हुये है।

इसके अलावा धर्मांतरण विवाद में फंसी जेमिमा रोड्रिग्स भी महिला बिग बैश में चोटिल हुई थी। उनका इस सीरीज में भाग लेना संदेहास्पद लग रहा है।भारत की बल्लेबाज जेमिमा रोड्रिग्स महिला बिग बैश लीग (डब्ल्यूबीबीएल) मैच में ब्रिस्बेन हीट को सिडनी थंडर पर जीत दिलाने के बाद रिटायर हर्ट हो गईं और संभावना है कि उनके बाएं हाथ की कलाई की चोट गंभीर हो गई।

इस चोट के कारण पांच दिसंबर से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शुरू होने वाली तीन मैचों की वनडे श्रृंखला के लिए उनकी उपलब्धता को लेकर चिंताएं बढ़ गई हैं।जेमिमा ने 30 गेंद में 43 रन बनाये जिसके बाद वह रिटायर्ड हर्ट हो गई। पिछले मैच में बाउंड्री बचाने के प्रयास में जेमिमा को कलाई में चोट लग गई थी, शायद यही चोट उभर गई है।



Presenting Travel Diaries  from Mumbai to Brisbane ft. #TeamIndia Women #AUSvIND pic.twitter.com/oFyTKcmlgV

— BCCI Women (@BCCIWomen) December 2, 2024
युवाओं पर नजर

वहीं नए चेहरों की बात करें तो अखिल भारतीय महिला चयन समिति ने आगामी ऑस्ट्रेलिया दौरे पर खेले जाने वाले तीन मैचों की एकदिवसीय सीरीज के लिए घोषित 16 सदस्यीय टीम में उमा छेत्री को जगह दी गई है।वहीं हरलीन देयोल, रिचा घोष, मिन्नू मनी , टिटास साधू और प्रिया पूनिया की वापसी हुई है।

22 वर्षीय विकेटकीपर बल्लेबाज छेत्री ने जुलाई में भारत के लिए पदार्पण किया था और अब तक चार टी-20 मैच खेल चुकी हैं। अब उन्हें ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए चाटिल यस्तिका भाटिया की जगह पहली बार एकदिवसीय टीम में शामिल किया है।

पहला एकदिवसीय मुकाबला पांच दिसंबर को ब्रिस्बेन में होगा। दूसरा एकदिवसीय मैच आठ दिसंबर को ब्रिस्बेन मेंतीसरा एकदिवसीय मैच 11 दिसंबर को पर्थ में खेला जायेगा।

A look at #TeamIndia's ODI squad for the upcoming tour of Australia #AUSvIND pic.twitter.com/q0LRy53sSD

— BCCI Women (@BCCIWomen) November 19, 2024
भारतीय महिला एकदिवसीय टीम इस प्रकार है:- हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना, प्रिया पुनिया, जेमिमा रोड्रिग्स, हरलीन देओल, ऋचा घोष (विकेट कीपर), तेजल हसबनीस, दीप्ति शर्मा, मिन्नू मणि, प्रिया मिश्रा, राधा यादव, तीतास साधु, अरुंधति रेड्डी, रेणुका सिंह ठाकुर, साइमा ठाकोर, उमा छेत्री (विकेट कीपर)।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी