शशिकला सिरीवर्धने और इनोशी प्रियदर्शिनी ने तीन- तीन विकेट लेकर अपनी टीम को वापसी जरूर दिलाई लेकिन श्रीलंकाई बल्लेबाजों के लिए लक्ष्य काफी चुनौतीपूर्ण था। भारतीय गेंदबाजों ने भी कसी हुई गेंदबाजी की और श्रीलंका की पूरी टीम को 17.4 ओवर में 105 रन पर ढेर कर दिया। श्रीलंका की तरफ से अनुष्का संजीवनी ने सर्वाधिक 29 रन बनाए।
लेग स्पिनर पूनम यादव भारत की सबसे सफल गेंदबाज रही। उन्होंने 18 रन देकर तीन विकेट लिए। आफ स्पिनर दीप्ति शर्मा (18 रन देकर दो) और बाएं हाथ की स्पिनर राधा यादव (14 रन देकर दो) ने उनका अच्छा साथ दिया। भारत इस तरह से श्रृंखला के सभी मैच जीतने में सफल रहा। एक मैच बारिश की भेंट चढ़ गया था। भारत ने इससे पहले एकदिवसीय श्रृंखला में 2-1 से जीत दर्ज की थी। (भाषा)