भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ इन 11 खिलाड़ियों को मौका दिया तो जीतने से कोई नहीं रोक सकता

WD Sports Desk

बुधवार, 24 जनवरी 2024 (13:33 IST)
INDvsENG पिछले साल हुई बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के बाद भारत करीब 1 साल के बाद अपनी घरेलू जमीन पर टेस्ट क्रिकेट खेलने को तैयार है। भारत ने साल के पहले टेस्ट में दक्षिण अफ्रीका को 7 विकेट से हराकर एक बड़ा कारनामा किया था। जिससे उसके विश्व टेस्ट चैंपियनशिप अंक बढ़े थे।

अब भारत को यह बढ़त गंवानी नहीं है और उसे इस टेस्ट सीरीज में 5-0 की बढ़त लेने के बाद विश्व टेस्ट चैंपियनशिप चक्र 2023-2025 में शीर्ष पर पहुंचने से कोई नहीं रोक सकता। लेकिन उसके लिए भारत को कल हैदराबाद के राजीव गांधी स्टेडियम में होनो वाले पहले टेस्ट में एक मजबूत टेस्ट टीम मैदान पर उतारनी होगी जिससे लय भारत के साथ हो।

इस टीम के साथ अगर भारत मैदान पर उतरता है तो जीत भारत की झोली में गिरेगी-

रोहित शर्मा (कप्तान)- रोहित शर्मा का लाल गेंद से फॉर्म खासा खराब है हालांकि भारत में पिछले साल हुई बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में उनका बल्ला चला था और उन्होंने 1 शतक भी जमाया था। वह कप्तान हैं तो उन्हें टीम से वैसे भी बाहर नहीं बैठाया जा सकता।

यशस्वी जायसवाल- वेस्टइंडीज में अपना टेस्ट करियर शुरु करने वाले यशस्वी जायसवाल का दक्षिण अफ्रीका दौरा भुलाने लायक रहा लेकिन यह पहला दौरा होगा जब यशस्वी जायसवाल सफेद लिबास में भारतीय जमीन पर टेस्ट खेलेंगे। ऐसे में वह स्पिन के खिलाफ अपनी बेहतरीन तकनीक से टीम को बेहतर शुरुआत दे सकते हैं।

शुभमन गिल- शुभमन गिल का भी फॉर्म इस समय अच्छा नहीं चल रहा है लेकिन रजत पाटीदार को लेकर टीम एक और जोखिम नहीं ले सकती वह भी पहले टेस्ट में। साल 2023 के सर्व्श्रेष्ठ भारतीय क्रिकेटर को शुभमन गिल को इस सीरीज में मौका देना बनता है।

श्रेयस अय्यर- विराट कोहली की अनुपस्थिति में श्रेयस अय्यर के कंधो पर एक बड़ी जिम्मेदारी होगी। वह स्पिन को बेहतरीन तरीके से खेलते हैं और इस ही कारण उनका टीम में होना हार और जीत का अंतर पैदा कर सकता है।

केएल राहुल- केएल राहुल सिर्फ एक बल्लेबाज के तौर पर खेलेंगे यह राहुल द्रविड़ ने साफ कर दिया है। इस कदम से टीम का संतुलन बिगड़ सकता है लेकिन केएल राहुल को भी घरेलू जमीन पर करीब 1 साल बाद खुद को साबित करने का मौका मिलेगा।

केएस भरत- हाल ही में रणजी में शतक जड़ चुके केएस भरत विकेटकीपिंग करते हुए नजर आएंगे।  पिछले साल हुई बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में पदार्पण करने वाले केएस भरत बल्लेबाजी में अब तक कुछ खास नहीं कर पाए हैं ऐसे में उनके पास भी साबित करने के लिए बहुत कुछ है।

रविचंद्रन अश्विन-  इस नाम ने पिछली बार गेंद और बल्ले दोनों से इंग्लैंड को बहुत परेशान किया था। अगर यह कहा जाए कि रविचंद्रन अश्विन इस सीरीज में भारत के तुुरुप का इक्का है तो गलत नहीं होगा।

रविंद्र जड़ेजा- रविंद्र जड़ेजा को अक्षर पटेल के ऊपर तरजीह मिल सकती है उनकी गेंदबाजी के कारण। बल्लेबाजी के लिहाज से अक्षर पटेल का पलड़ा भारी है। लेकिन भारत की कोशिश अनुभवी टीम उतारने पर ही रहेगी।

कुलदीप यादव-  कुलदीप यादव ने सफेद गेंद की क्रिकेट में तो गजब की वापसी की है लेकिन अब वह लाल गेंद में भी अपना दम खम दिखाना चाहेंगे। कुलदीप यादव के होने से भारत के पास 3 स्पिनर उतारने का विकल्प रहेगा।

मुकेश कुमार- वेस्टइंडीज दौरे पर सभी प्रारुपों में अपना पदार्पण कर चुके मुकेश कुमार एक भरोसे का नाम बन रहे हैं। वह पहली बार इंग्लैंड के खिलाफ अपनी घरेलू जमीन पर टेस्ट खेलने को आतुर होंगे।

जसप्रीत बुमराह- वैसे तो तेज गेंदबाजी का इस टेस्ट में कम ही भूमिका हो लेकिन जसप्रीत बुमराह किसी भी पिच पर अपनी लाइन लैंग्थ से विकेट निकालने में सक्षम है।  जसप्रीत बुमराह को छोटे स्पैल देकर अंग्रेजों को परेशान किया जा सकता है।

यह हो सकती है संभावित अंतिम एकादश

रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल,  शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, केएस भरत (विकेटकीपर),  रविचंद्रन अश्विन, रविंद्र जड़ेजा ,कुलदीप यादव, मुकेश कुमार, जसप्रीत बुमराह

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी