अंबाती रायुडू का गेंदबाजी एक्शन संदिग्ध

रविवार, 13 जनवरी 2019 (16:34 IST)
नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेटर अंबाती रायुडू को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज़ के पहले सिडनी वनडे में संदिग्ध गेंदबाजी एक्शन का आरोपी पाया गया है।
 
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने रविवार को आधिकारिक बयान में इसकी जानकारी दी। आधिकारिक मैच रिपोर्ट को भारतीय टीम प्रबंधन को सौंप दिया गया है, जिसमें 33 वर्षीय स्पिनर के शनिवार को खेले गए मैच के दौरान गेंदबाजी एक्शन पर संदेह जताया गया है।
 
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर खेले गए मैच में रायुडू ने 2 ओवर फेंके थे और 13 रन दिए। यह मैच भारत 34 रन से हारकर तीन मैचों की सीरीज़ में 0-1 से पिछड़ गया है। रायुडू के गेंदबाजी एक्शन को अब वनडे और अंतरराष्ट्रीय ट्वंटी 20 मैचों में संदिग्ध गेंदबाजी एक्शन के आईसीसी नियमों के तहत मापा जाएगा।
 
रायुडू को 14 दिनों के भीतर अपने गेंदबाजी एक्शन का टेस्ट देना होगा, इस समयावधि के दौरान रायुडू को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में गेंदबाजी की अनुमति होगी। (वार्ता)

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी