भारत-पाक क्रिकेट कोई फैसला नहीं : सरकार

शनिवार, 28 नवंबर 2015 (08:16 IST)
वालेटा, माल्टा। बीसीसीआई के पाकिस्तान के साथ क्रिकेट रिश्ते बहाल करने के लिए  सरकार से मंजूरी देने के आग्रह पर भारत ने शुक्रवार को कहा कि इस पड़ोसी देश के साथ क्रिकेट श्रृंखला खेलने के बारे में अब तक कोई फैसला नहीं किया गया है। 
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता विकास स्वरूप ने यहां कहा, ‘भारत-पाकिस्तान क्रिकेट श्रृंखला पर अभी कोई फैसला नहीं किया गया है।’ स्वरूप यहां विदेश मंत्री सुषमा स्वराज के साथ आए हुए हैं। बीसीसीआई सचिव अनुराग ठाकुर ने बुधवार को कहा था कि भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने पाकिस्तान के खिलाफ दिसंबर में श्रीलंका में श्रृंखला के आयोजन के लिए केंद्र सरकार से मंजूरी देने के लिए संपर्क किया है। 
 
बीसीसीआई को इस मसले पर विदेश मंत्रालय से मंजूरी चाहिए। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को संभवत: सरकार से मंजूरी मिल गई है और उसके प्रमुख शहरयार खान को उम्मीद है कि प्रधानमंत्री नवाज शरीफ जल्द ही इस पर फैसला करेंगे। इस श्रृंखला के लिए केवल एक महीने की विंडो खाली है क्योंकि दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ श्रृंखला सात दिसंबर को समाप्त होगी। इससे संभावना है कि इस श्रृंखला में पांच वनडे, दो टेस्ट और दो टी20 के बजाय केवल तीन वनडे और दो टी20 मैच ही खेले जाएंगे। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें