पहले मैच से ही मिल गया जीत का फॉर्मूला, टॉस जीतकर यह करेंगे कप्तान

रविवार, 28 अगस्त 2022 (13:54 IST)
अफगानिस्तान बनाम श्रीलंका का मैच भले ही एकरफा हो लेकिन इस मैच को भारत और पाकिस्तान की टीमें एक टक देख रही थी। क्योंकि आज का महामुकाबला इस ही मैदान पर खेला जाना है। पहले देख लेते हैं कि अफगानिस्तान बनाम श्रीलंका का मैच कैसा रहा।

मैन ऑफ द मैच फजलहक फारुकी (11 रन पर तीन विकेट) की अगुवाई में गेंदबाजों के दबदबे वाले प्रदर्शन के बाद रहमानउल्लाह गुरबाज और हजरतउल्लाह जजई की आतिशी बल्लीबाजी से अफगानिस्तान ने एशिया कप टूर्नामेंट के मुख्य चरण के शुरुआती टी20 मुकाबले में श्रीलंका को आठ विकेट से करारी शिकस्त दी।

अफगानिस्तान ने श्रीलंका की पारी को 19.4 ओवर में 105 रन पर समेटने के बाद महज 10.1 ओवर में दो विकेट के नुकसान पर लक्ष्य हासिल कर लिया। अफगानिस्तान ने 59 गेंद बाकी रहते जीत दर्ज की जो बची हुई गेंदों के हिसाब से उनकी दूसरी सबसे बड़ी जीत है।

विकेटकीपर गुरबाज ने तीन चौके और चार छक्के जड़ित 18 गेंद की पारी में 40 रन बनाये। उन्हें वानिंदु हसरंगा (19 रन पर एक विकेट) ने बोल्ड किया।

गुरबाज ने जजई के साथ पहले विकेट के लिए 6.1 ओवर में 83 रन की साझेदारी कर टीम को शानदार शुरुआत दिलायी। जजई ने 28 गेंद की नाबाद पारी में 37 रन बनाये। उन्होंने पांच चौके और एक छक्के लगाया।

श्रीलंका के लिए भानुका राजपक्षे ने 38 और चमिका करुणारत्ने ने 31 रन का योगदान दिया। राजपक्षे ने 29 गेंद की पारी में पांच चौके और एक छक्का लगाया जबकि करुणारत्ने ने 38 गेंद की पारी में तीन चौके और एक छक्का जड़ा। टीम के सिर्फ तीन बल्लेबाज ही दहाई के आंकड़े में रन बना सके।

अफगानिस्तान के लिए कप्तान मोहम्मद नबी और मुजीब उर रहमान ने दो-दो जबकि नवीन उल हक ने एक विकेट लिया।

टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनना फायदेमंद

टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला करने के बाद फारूकी ने पहले ओवर की आखिरी दो गेंदों पर कुसल मेंडिस (दो) और चरिथ असलंका (शून्य) को पगबाधा कर अफगानिस्तान को शानदार शुरुआत दिलायी।

दूसरे ओवर में गेंदबाजी के लिए आये नवीन उल हक ने पथुम निसंका (तीन) को गुरबाज के हाथों कैच कराकर अफगानिस्तान को तीसरी सफलता दिलायी।

इसके बाद फारुकी ने मेडन ओवर डाला जिससे तीन ओवर के बाद श्रीलंका स्कोर तीन विकेट पर पांच रन था।

राजपक्षे ने चौथे ओवर में नवीन के खिलाफ छक्का तो वही दनुष्का गुणतिलका ने चौका जड़कर दबाव कम किया। दोनों ने पावर प्ले के आखिरी ओवर में अजमतउल्लाह ओमरजाई के खिलाफ दो-दो चौके लगाकर ओवर से 20 रन बटोरे। इससे छह ओवर के बाद श्रीलंका का स्कोर तीन विकेट पर 41 रन हो गया।

दोनों की खतरनाक होती जोड़ी को मुजीब उर रहमान ने आठवें ओवर में गुणतिलका को आउट कर तोड़ा। उन्होंने 17 गेंद में 17 रन बनाने के साथ राजपक्षे के साथ चौथे विकेट के लिए 44 रन की साझेदारी की।

मुजीब ने पारी के 10वें ओवर में वनिंदु हसरंगा (दो रन) को कप्तान मोहम्मद नबी के हाथों कैच कराया तो वही नबी ने अगले ओवर की पहली गेंद पर श्रीलंका के कप्तान दासून शनाका को खाता खोले बगैर चलता किया।

शानदार बल्लेबाजी कर रहे राजपक्षे और तीक्षना (शून्य) 13वें ओवर में लगातार दो गेंदों पर रन आउट हो गये। ओवर थ्रो पर रन चुराने की कोशिश कर रहे राजपक्षे को नबी ने रनआउट किया। तीक्षना को नवीन उल हक के थ्रो पर विकेटकीपर गुरबाज ने पवेलियन की राह दिखायी।

नबी ने इसके बाद अपने स्पैल की आखिरी गेंद पर पथिराना (पांच) को आउट कर अफगानिस्तान को 15वें ओवर में 75 रन पर नौवीं सफलता दिला दी।

करुणारत्ने ने हालांकि इसके बाद 11वें क्रम के बल्लेबाज दिलशान मदुशंका (नाबाद एक) के साथ 30 रन की साझेदारी कर टीम के स्कोर को 100 के पार पहुंचाया। वह पारी के आखिरी ओवर में फारुकी का तीसरा शिकार बने।

इससे यह पता चलता है कि पहले गेंदबाजी करना टीम के लिए फायदेमंद है। आज भी जो टीम टॉस जीतेगी वह पहले गेंदबाजी चुनेगी। शुरुआत में बाएं हाथ के तेज गेंदबाज को काफी स्विंग मिली तो हो सकता है शायद भारत अर्शदीप सिंह को मौका दे। पाकिस्तान के पार फिलहाल कोई बाएं हाथ का तेज गेंदबाज मौजूद तो नहीं है लेकिन पिच स्पिनर्स को जैसी मदद दे रही थी उससे कप्तान कुछ अहम फैसले ले सकते हैं।

बाद में बल्लेबाजी हो जाती है आसान

लक्ष्य का पीछा करते हुए शुरुआती दो ओवरों में संभल कर बल्लेबाजी करने के बाद गुरबाज ने तीसरे ओवर में मथीश पथिराना के खिलाफ लगातार गेंदों पर चौका, छक्का और चौका लगाया। हजरतउल्लाह ने इसके अगले ओवर में हरसंगा की गेंद पर छक्का लगाकर हाथ खोला।

गुरबाज ने इसके बाद पांचवें ओवर में महीश तीथना के खिलाफ लगातार दो छक्के और फिर चौका लगाया। उन्होंने छठे ओवर में करुणारत्ने का स्वागत छक्के से किया। इसी ओवर में जजई ने तीन चौके जड़े जिससे पावर प्ले में अफगानिस्तान का स्कोर बिना किसी नुकसान के 83 रन हो गया।

हसरंगा ने सातवें ओवर की पहली गेंद पर गुरबाज को आउट कर श्रीलंका को पहली सफलता दिलायी। 10वें ओवर में इब्राहिम जदरान 15 रन बनाकर रन आउट हुए।
Koo App
The pitch at Dubai has a lot of grass and help for the pacers. The absence of Shaheen Afridi has pushed back Pakistan quite significantly. They say that it’s ‘win the toss, win the match’ in Dubai but I feel that India can beat Pakistan even after losing the toss as their bowling isn’t the same without Shaheen. #IndvPak #Aakashvani
 
- Aakash Chopra (@cricketaakash) 28 Aug 2022
इससे यह पता चलता है कि बाद में बल्लेबाजी काफी आसान हो जाती है। शायद मैदान पर कुछ ओस भी है क्योंकि अगस्त खत्म होने वाला है और सितंबर शुरु होने वाला है। पाकिस्तान ने पिछली बार भारत को लगभग इस ही फॉर्मूले से मात दी थी।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी