इंदौर टेस्ट, बना दर्शकों का रिकॉर्ड

मंगलवार, 11 अक्टूबर 2016 (17:43 IST)
इंदौर। भारत-न्यूजीलैंड टेस्ट मैच के चौथे दिन दशहरे का त्योहार होने के बावजूद  यहां होलकर स्टेडियम में बड़ी तादाद में दर्शक जुटे जो सीरीज में मेहमान टीम के खिलाफ टीम इंडिया की 3-0 से शानदार जीत के गवाह बने।
यह मुकाबला इंदौर ही नहीं, बल्कि पूरे मध्यप्रदेश के इतिहास का पहला टेस्ट मैच था। लिहाजा इस मैच को लेकर दर्शकों में खूब उत्साह देखा गया। मोटे अनुमान के मुताबिक करीब 27,000 दर्शकों की क्षमता वाला होलकर स्टेडियम आज करीब 75 प्रतिशत भरा देखा गया। आंकड़ों के मुताबिक चार दिनों में एक लाख से ज्यादा दर्शक मैच देखने के लिए आए। 
 
नवदुर्गा नवमी और दफ्तरों में कार्यदिवस होने की वजह से मैच के तीसरे दिन कल होलकर स्टेडियम में अपेक्षाकृत कम दर्शक देखे गए थे, लेकिन आज दशहरे का त्योहार होने के बावजूद दर्शक बड़ी संख्या में उमड़े और मैच के नतीजे तक पहुंचने तक अपने चहेते क्रिकेटरों का हौसला बढ़ाते रहे।
 
मैच के चौथे ही दिन भारत की विजय के बाद स्टेडियम से बाहर निकलने के बाद दर्शकों ने भारत माता की जय के नारे लगाकर अपनी खुशी का इजहार किया। मैच देखकर बाहर निकले कॉलेज विद्यार्थी आकाश वर्मा ने कहा कि ‘न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत की जीत के बाद हमारे लिए विजयादशमी के पर्व की खुशी दोगुनी हो गई है।’

वेबदुनिया पर पढ़ें