इंदौर टेस्ट में फिर चलेगा विराट का बल्ला, याद आएगा 'दोहरा शतक'
मंगलवार, 12 नवंबर 2019 (17:47 IST)
इंदौर। भारत और बांग्लादेश के बीच 2 टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला टेस्ट मैच 14 से 18 नवम्बर के बीच खेला जाएगा। होलकर स्टेडियम की पिच पर जैसे ही कप्तान विराट कोहली बल्ला थामेंगे, वैसे इंदौरी दर्शकों को 2016 में न्यूजीलैंड के खिलाफ लगाया गया दोहरा शतक याद आ जाएगा।
भारत ने बनाया था रनों का पहाड़ : मध्यप्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन को पहली बार टेस्ट मैच की मेजबानी मिली थी। इस 'डेब्यू टेस्ट' में विराट कोहली ने 27 हजार दर्शकों के सामने पहली पारी में दोहरा शतक (211) जमाया था विराट के अलावा अजिंक्य रहाणे ने 188 रन बनाए थे, जिसकी बदौलत भारत ने 5 विकेट पर 557 रनों का पहाड़ खड़ा करके पारी घोषित कर दी थी।
होलकर की पिच पर अश्विन का बोलबाला : इसके बाद भारत ने न्यूजीलैंड की पारी को 299 रन पर समेट दिया था, जिसमें आर. अश्विन ने 6 विकेट झटके थे। भारत ने दूसरी पारी चेतेश्वर पुजारा के नाबाद शतक (101) के बाद 3 विकेट पर 216 रन पर घोषित करके न्यूजीलैंड को जीत के लिए 475 रनों का लक्ष्य दिया था लेकिन दूसरी पारी में भी अश्विन के शानदार प्रदर्शन (59 रन देकर 7 विकेट) के कारण न्यूजीलैंड की टीम 153 रन पर सिमट गई। होलकर की पिच पर अश्विन का बोलबाला रहा।
आर. अश्विन के लिए यादगार रहा इंदौर टेस्ट : भारत ने तीसरा टेस्ट 321 रनों से जीतने के साथ ही तीन टेस्ट मैचों की सीरीज पर 2-1 से कब्जा जमाया था। 2016 में 8 अक्टूबर से शुरू हुआ यह टेस्ट 4 दिन के भीतर ही खत्म हो गया था। यह टेस्ट कप्तान विराट के साथ ही साथ अश्विन के लिए भी इसलिए यादगार बन गया क्योंकि कुल 13 विकेट के साथ वे 'प्लेयर ऑफ द मैच' के साथ 'मैन ऑफ द सीरीज' भी घोषित हुए थे।
विराट कोहली का तीसरा दोहरा शतक : 2016 का साल कप्तान कोहली के लिए इसलिए भी याद किया जाता है क्योंकि उन्होंने कुल 3 दोहरे शतक जड़े थे। उन्होंने वेस्ट इंडीज के खिलाफ नार्थ साउंड में 200 रन, इंग्लैंड के खिलाफ मुंबई में 235 रन और इंदौर में न्यूजीलैंड के खिलाफ 211 रन बनाए थे।
करियर में विराट के 26 शतक : विराट कोहली अपने करियर में 26 शतक बना चुके हैं और सर्वाधिक शतक बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची में संयुक्त 19वें स्थान पर हैं। उन्होंने हाल ही में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ घरेलू सीरीज में नाबाद 254 रन की अपनी सर्वश्रेष्ठ पारी खेली थी।
विराट के पास नंबर वन बनने का मौका : ऑस्ट्रेलिया के स्टीवन स्मिथ के नाम भी 26 शतक हैं। स्मिथ 937 अंकों के साथ दुनिया के नंबर एक बल्लेबाज हैं जबकि विराट 926 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर हैं। दोनों के बीच मात्र 11 अंकों का फासला है और 2 मैचों की इस सीरीज में विराट के पास स्मिथ से आगे निकलने और नंबर एक बनाने का पूरा मौका रहेगा।
विराट कोहली तीसरे स्थान पर : विराट खेल के तीनों प्रारूपों में कुल शतक बनाने के मामले में 69 शतकों के साथ तीसरे स्थान पर हैं और उनसे आगे ऑस्ट्रेलिया के रिकी पोंटिंग 71 और भारत के सचिन तेंदुलकर 100 हैं।
रहाणे 4 हजार रन से 25 रन दूर : 2 टेस्ट मैचों की इस सीरीज में भारतीय उपकप्तान रहाणे के पास टेस्ट करियर में 4000 रन पूरा करने का शानदार मौका रहेगा। रहाणे अब तक 61 टेस्टों में 3975 रन बना चुके हैं और उन्हें 4000 रन पूरे करने के लिए मात्र 25 रन की जरूरत है।