भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 7 विकेट से हराकर इतिहास रचा

सिडनी। भारत ने ऑस्ट्रेलिया को तीसरे और अंतिम टी20 मैच में 7 विकेट से हराकर नया इतिहास रच दिया। इसी के साथ भारत ने तीन मैचों की टी20 सीरीज में मेजबान टीम को 3-0 से जीत ली। सलामी बल्लेबाज शेन वॉटसन की शानदार शतकीय पारी की बदौलत ऑस्ट्रेलिया ने  पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में  पांच विकेट खोकर 197 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया था। जवाब में भारत ने अंतिम गेंद पर तीन विकेट पर 200 रन बनाकर मैच जीत लिया। अंतिम गेंद पर भारत को जीत के लिए 2 रन चाहिए थे। सुरेश रैना ने चौका जड़कर भारतीय क्रिकेट प्रेमियों को जश्न मनाने का मौका दे दिया। सुरेश रैना 25 गेंदों पर 49 और युवराज 12 गेंदों पर 15 रन पर नाबाद रहे।



ऑस्ट्रेलिया द्वारा दिए गए विशाल लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय पारी की शुरुआत रोहित शर्मा और शिखर धवन ने की। दोनों ने पहले विकेट के लिए 3.2 ओवरों में 46 रनों की भागीदारी की। शिखर आउट होने वाले टीम इंडिया के पहले बल्लेबाज बने। उन्होंने मात्र 9 गेंदों में 26 रन बनाए।

धवन  के आउट होने के बाद  मैदान  में  आए  कोहली  के  साथ मिलकर  रोहित शर्मा ने तेजी से रन बनाए। दोनों ने अर्धशतकीय साझेदारी कर टीम को जीत के रास्ते पर डाल दिया। इस बीच रोहित ने टी 20  में  अपने एक  हजार रन भी पूरे किए। 

इससे पहले टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। ऑस्ट्रेलिया के लिए उस्मान ख्वाजा और शेन वॉटसन ने  पारी की शुरुआत की।
 
भारत को पहली सफलता मैच के तीसरे ओवर में मिली। उस्मान ख्वाजा को आशिष नेहरा की गेंद पर विकेट के पीछे धोनी ने लपका। ख्वाजा के आउट होने के बाद वाटसन ने तेज बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलियाई पारी को संभाला। अश्विन ने शेन मार्श को आउट कर भारत को दूसरी सफलता दिलाई। कुछ ही देर बाद मैक्सवेल भी पैवेलियन लौट गए।

मार्श के आउट होने के बाद मैदान में आए ट्रेविस हेड के साथ मिलकर वॉटसन ने ऑस्ट्रेलिया को बड़े स्कोर की ओर पहुंचाया। इस बीच वॉटसन ने अपना शतक भी पूरा किया। मैच से जुड़ी हर जानकारी...

भारत-ऑस्ट्रेलिया मैच का स्कोरकार्ड
 
भारतीय पारी का ताजा हाल...
* अंतिम ओवर युवराज सिंह ने चौका और छक्का जड़कर तनाव कम किया
* भारत को एक समय 4 गेंद में 7 रन, 3 गेंद में 6 रन, 2 गेंद में चार रन और 1 गेंद पर 2 रन चाहिए थे
* सुरेश रैना ने अंतिम गेंद पर चौका लगाकर भारत की 7 विकेट से जीत पर मुहर लगाई


*  19 ओवर में भारत का स्कोर तीन विकेट खोकर 181 रन
*  भारत को जीत के लिए 6 गेंदों पर 17 रनों की जरूरत
*  सुरेश रैना 41 और युवराज सिंह 5 रन बनाकर नाबाद 
 
*  18 ओवर में भारत का स्कोर तीन विकेट खोकर 176 रन
*  भारत को जीत के लिए 12 गेंदों पर 22 रनों की जरूरत
*  सुरेश रैना 40  और युवराज सिंह 1 रन बनाकर नाबाद 
 
* भारत को बड़ा झटका...विराट कोहली आउट...
* विराट ने 35 गेंदों पर 51 रनों की तूफानी पारी खेली
* कैमरॉन वाइस ने रोहित शर्मा को बोल्ड किया 
* 14.5 ओवर में भारत का स्कोर 3 विकेट खोकर 147 रन
* भारत को जीत के लिए 32 गेंदों में 51 रनों की दरकार है
* सुरेश रैना 13 और युवराज 0 पर क्रीज में हैं
 
* भारत ने दूसरा विकेट रोहित शर्मा का गंवाया
* रोहित ने 38 गेंदों पर 52 रनों की तूफानी पारी खेली,  5 चौके और 1 छक्का जड़ा
* कैमरॉन वाइस की गेंद पर रोहित को वॉटसन ने लपका
* 12.3 ओवर में भारत का स्कोर 2 विकेट खोकर 124 रन
* भारत को जीत के लिए 45 गेंदों में 74 रनों की दरकार है
 
* 11 ओवर  की  समाप्ति पर टीम का स्कोर 112 रन। 
* रोहित शर्मा के टी 20 क्रिकेट में 1000 रन पूरे। 
* रोहित टी 20 में  अपने  1000 हजार रन  से मात्र 8  रन दूर। 
* 9 ओवर में  टीम  इंडिया  का  96  रन। 
*  टीम इंडिया ने 4.1 ओवर में पूरे किए 50 रन।
* 3.2 ओवर में टीम का स्कोर एक विकेट पर 46 रन। 
* भारत का पहला विकेट गिरा, शिखर धवन 26 रन बनाकर आउट।
* तीसरे ओवर में बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए 24 रन जोड़े।
* एक ओवर बाद टीम इंडिया का स्कोर बगैर कोई विकेट खोए 7 रन।
* रोहित शर्मा और शिखर धवन ने की भारतीय पारी की शुरुआत।

ऑस्ट्रेलियाई पारी से जुड़ी हर जानकारी...
* भारत को जीत के लिए 198 रनों का विशाल लक्ष्य।

* 20 ओवर में ऑस्ट्रेलिया का स्कोर पांच विकेट पर 197 रन।
* ऑस्ट्रेलिया का पांचवां विकेट गिरा, क्रिस लिन को बुमराह की गेंद पर जडेजा ने कैच किया।
* ऑस्ट्रेलिया का चौथा विकेट गिरा, ट्रेविस हेड आउट।
* ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 16.3 में 161 रन।
* शेन वॉटसन का शानदार शतक
* शेन वॉटसन का अर्धशतक। ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 11 ओवर में 89/3।
* युवराज ने मैक्सवेल (3) को सुरेश रैना के हाथों झिलवाकर भारत को तीसरी सफलता दिलाई।
* ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 7.4 ओवर में 2 विकेट पर 69 रन।
* मार्श 9 रन बनाकर आउट, वाटसन 43 रन बनाकर खेल रहे हैं।

* अश्विन ने दिलाई भारत को दूसरी सफलता, शेन मार्श आउट।
* पांच ओवर बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर एक विकेट पर 48 रन।
* ख्वाजा के आउट होने के बाद वॉटसन की तेज बल्लेबाजी।
* भारत को पहली सफलता मैच के तीसरे ओवर में मिली।
* उस्मान ख्वाजा (14) को आशिष नेहरा की गेंद पर विकेट के पीछे धोनी ने लपका।
* दो ओवर बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर बगैर कोई विकेट खोए 15 रन।
* उस्मान ख्वाजा और शेन वॉटसन ने की ऑस्ट्रेलियाई पारी की शुरुआत।
 



 

वेबदुनिया पर पढ़ें