दूसरे टेस्ट के अंतिम ग्यारह के लिए टीम प्रबंधन गहन चिंतन में जुटा है। रिपोर्ट्स के मुताबिक तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को 100 प्रतिशत फिटनेस हासिल करने के लिए और अधिक समय चाहिए। ऐसे में उनका दूसरे टेस्ट में खेलना मुश्किल है। भारतीय कप्तान विराट कोहली ने सीरीज से पहले बुमराह को महत्वपूर्ण बताया था लेकिन ताजा रिपोर्ट के मुताबिक शायद दूसरे टेस्ट में भी वो नहीं खेल पाएंगे।
तेज गेंदबाजों की बात करें तो इशांत शर्मा की अगुवाई में पेस अटैक ने पहले टेस्ट में कुल 12 विकेट झटके। भुवनेश्वर कुमार सीरीज के शुरुआती तीन टेस्ट से पहले ही बाहर हैं। दूसरी तरफ बुमराह अपनी चोट से उबर नहीं पाए हैं। अब तेज गेदबाजों की तिकड़ी ईशांत शर्मा, उमेश यादव और मोहम्मद शमी पर सीरीज में बराबरी दिलानी की जिम्मेदारी है।