ईशान किशन के टेस्ट टीम में चयन के मिशन को लगा तगड़ा झटका

WD Sports Desk

बुधवार, 4 सितम्बर 2024 (18:00 IST)
विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन का हैमस्ट्रिंग चोट के कारण गुरुवार को यहां दलीप ट्राफी के पहले दौर में खेलना संदिग्ध लग रहा है।किशन को श्रेयस अय्यर की कप्तानी वाली भारत डी में शामिल किया गया है जो पहले दौर में अनंतपुर में भारत सी से भिड़ेगी।

पता चला है कि किशन को हाल में कोयंबटूर में बुची बाबू आमंत्रण टूर्नामेंट में झारखंड के लिए खेलते हुए चोट लग गई थी।संजू सैमसन को उनकी जगह शामिल करने की बात भी चल रही थी लेकिन पूरी उम्मीद है कि केएस भरत पहले दौर में भारत डी के लिए विकेटकीपिंग करेंगे।

किशन अभी तक अनंतपुर नहीं पहुंचे हैं।भारत ए के तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा इस साल के शुरू में हुई सर्जरी से उबर रहे हैं और वह भी एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में भारत बी के खिलाफ होने वाले पहले दौर के मुकाबले में नहीं खेल पायेंगे।कई मुख्य खिलाड़ी चोटों के कारण दलीप ट्राफी में नहीं खेल रहे हैं।

इससे पहले सूर्यकुमार यादव बुची बाबू टूर्नामेंट में मुंबई के लिए खेलते हुए लगी हाथ में चोट के कारण पहले दौर का मैच नहीं खेलेंगे।

भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज और उमरान मलिक भी बीमार होने के कारण टूर्नामेंट में नहीं खेलेंगे जबकि आल राउंडर रविंद्र जडेजा को भारत बी ने रिलीज कर दिया है लेकिन इसका कारण पता नहीं है।तेज गेंदबाज नवदीप सैनी भारत बी में सिराज की जगह लेंगे जबकि पुडुचेरी के तेज गेंदबाज गौरव यादव भारत सी में मलिक के स्थान पर उतरेंगे। (भाषा)

Ishan Kishan doubtful for the opening match of the Duleep Trophy due to an injury. (Cricbuzz). pic.twitter.com/TnwUCVFI5C

— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) September 4, 2024
टीम इस प्रकार हैं:

भारत D: श्रेयस अय्यर (कप्तान), अथर्व तायडे, यश दुबे, देवदत्त पडिक्कल, इशान किशन (विकेटकीपर), रिकी भुई, सारांश जैन, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, आदित्य ठाकरे, हर्षित राणा, तुषार देशपांडे, आकाश सेनगुप्ता, केएस भरत, सौरभ कुमार

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी