अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर क्रिकेटर्स से लेकर एथलीट्स तक ने किए फोटो शेयर

मंगलवार, 21 जून 2022 (17:35 IST)
नई दिल्ली: आज अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर देशभर में योग अभ्यास से जुड़े कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। योग हम सब के जीवन को एक नया आयाम देने का काम करता है और खासकर खिलाड़ियों के लिए योग एक विशेष महत्व रखता है। इसलिए परफेक्शन के साथ फिटनेस को बरकरार रखने के लिए खिलाड़ियों ने अब योग साधना को अपनी दिनचर्या का हिस्सा बना लिया है।

योग के प्रति संकल्पित और जागरूकता बढ़ाते हुए दिग्गज भारतीय महिला पहलवान बबीता फोगाट ने बहुभाषी माइक्रो-ब्लॉगिंग मंच कू ऐप के हवाले से कहा , "संपूर्ण मानवता के लिए भारतीय संस्कृति का अनमोल उपहार है योग। आइए, इस अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर हम सभी संकल्प लें कि नियमित रूप से योग करेंगे।"
Koo App
संपूर्ण मानवता के लिए भारतीय संस्कृति का अनमोल उपहार है योग। आइए, इस अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर हम सभी संकल्प लें कि नियमित रूप से योग करेंगे। #IYD2022    #AmritMahotsav #InternationalDayofYoga - Babita Phogat (@babitaphogatwrestler) 21 June 2022
एथलीट्स से लेकर फुटबॉलर और क्रिकेटर तक, लगभग सभी खेल व खिलाडियों के लिए योग विशेष महत्व रखता है। सभी ने अपनी दिनचर्या में योग को शामिल किया है, ताकि मैदान में किसी भी मौके पर मानसिक या शारीरिक तनाव का सामना न करना पड़े। भीम व अर्जुन अवार्ड विजेता मनु भाकर ने भी योग दिवस के मौके पर लोगों से अपील करते हुए कहा, "आओ मिलकर योग करें, एक दिन नहीं, हर रोज़ करें।"

जाहिर है मौजूदा दौर में खिलाडियों के लिए खुद को चुस्त-दुरुस्त रखने का योग से बेहतर शायद ही कोई दूसरा विकल्प है। शूटिंग, बॉक्सिंग या शतरंज जैसे खेलों में एकाग्रता की सबसे अधिक जरूरत होती है, ऐसे में योग शरीर से नकारात्मक ऊर्जा और अंदर संकीर्ण हो चुकी ऊर्जा को स्वतंत्र करके, उसे एक नई सकारात्मकता और सक्रियता देता है।
Koo App
"स्वास्थ्य सबसे बड़ा उपहार एवं संतोष सबसे बड़ा धन है I योग वह साधन है, जिसे यह दोनों मिलते है" 8वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर शिवाजी स्टेडियम मॉडल टाउन #पानीपत में आयोजित शिविर के दौरान। #करो_योग_रहो_निरोग #internationalyogadiwas2022 - SANDEEP SINGH (@flickersingh) 21 June 2022
भारतीय हॉकी टीम के पूर्व कप्तान और अर्जुन अवार्डी संदीप सिंह ने हरियाणा के पानीपत में एक योग शिविर से अपनी तस्वीरें साझा की हैं, जिसमें कहा गया है कि योग शारीरिक और भावनात्मक स्वास्थ्य दोनों की गारंटी देता है।
Koo App
Happy soul, a fresh mind, and a healthy body. All three can be achieved with yoga. Wishing you a very Happy Yoga Day. I encourage everyone to practise Yoga in order to have a healthy life. #IDY2022 #InternationalYogaDay - Rishi dhawan (@rishid100) 21 June 2022
जिम से अपनी एक तस्वीर साझा करते हुए क्रिकेटर ऋषि धवन ने कू करते हुए लिखा, “सुखी आत्मा, एक ताज़ा दिमाग और एक स्वस्थ शरीर। योग से तीनों को प्राप्त किया जा सकता है। आपको योग दिवस की बहुत बहुत शुभकामनाएं। स्वस्थ जीवन जीने के लिए मैं सभी को योग का अभ्यास करने के लिए प्रोत्साहित करता हूं।”
Koo App
Yoga is similar to music. The symphony of life is created by the rhythm of the body, the melody of the intellect, and the harmony of the spirit. Practice Yoga, Live a Healthy Life. #YogaDay #IDY2022 #Internationalyogaday2022 - mona meshram (@monameshram30) 21 June 2022
इसके अलावा महिला क्रिकेटर मोना मेश्रम ने भी कू का इस्तेमाल कर धनुर्आसन करते हुए अपना फोटो शेयर किया और कैप्शन के साथ लिखा कि योग एक संगीत की तरह है।
Koo App
Yoga is a very effective way to ward off diseases. A great day to start making it a routine in our daily lives. Wishing everyone a Happy Yoga day. #IDY2022 #InternationalYogaDay
 
- Neha Tanwar (@imnehatanwar) 21 June 2022
इसमें कोई दो राय नहीं कि खिलाड़ी जितना जागरूक और सक्रिय रहेगा उतना ही वह खेल में एक्सपर्ट होगा। साथ ही योग के अन्य कुछ संतुष्ट परिणाम भी हैं। भारतीय हॉकी टीम के पूर्व कप्तान और हरियाणा के खेल मंत्री संदीप सिंह ने आठवें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर शिवाजी स्टेडियम मॉडल टाउन, पानीपत में आयोजित शिविर के दौरान कहा कि स्वास्थ्य सबसे बड़ा उपहार एवं संतोष सबसे बड़ा धन है। योग वह साधन है, जिससे यह दोनों मिलते है।" सही मायने में देखें तो योग पैकेज में प्राणायाम में शामिल अनुलोम-विलोम, आसनों में अंग-संचालन, ताड़ासन जैसे आसनों की प्रैक्टिस खिलाड़ियों के लिए बेहतर होती है।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी