इस्लामाबाद में मंगलवार को चैंपियंस ट्रॉफी विजेता टीम के लिए प्रधानमंत्री ने सम्मान समारोह का आयोजन किया था, जिसमें अन्य चयनकर्ताओं तौसीफ अहमद, वसीम हैदर और वजाहतुल्लाह वस्ती को दस दस लाख रुपए दिए गए थे।
पूर्व मुख्य चयनकर्ता इकबाल कासिम ने कहा, मुख्य चयनकर्ता को इतनी बड़ी धनराशि देने का कोई मतलब नहीं बनता जबकि मुख्य कोच और अन्य कोचिंग स्टाफ में से प्रत्येक को चैंपियंस ट्रॉफी जीतने पर 50 लाख रुपए दिए गए। फिर मुख्य चयनकर्ता और अन्य चयनकर्ताओं को पैसा देने में इतना भेदभाव क्यों किया गया।
एक अन्य पूर्व चयनकर्ता और मुख्य कोच रहे मोहसिन खान ने कहा कि जिस मुख्य कोच ने इग्लैंड में अभियान में अहम भूमिका निभाई उसे 50 लाख रुपए ही दिए गए, जबकि इंग्लैंड का दौरा नहीं करने वाले मुख्य चयनकर्ता को उनसे दोगुनी राशि दी गई।