कूल्टर नाइल ने कहा कि तब तक कोई नर्वस नहीं था जबकि वे तड़के 12 बजकर 40 मिनट पर आखिरी बार निरीक्षण के लिए गए। ऐसा लग रहा था कि मैं खेलना नहीं चाहता हूं। समय काफी था और नियमों को इस पर गौर करना चाहिए। मेरे कहने का मतलब है कि सुबह 2 बजने वाले थे। आप तड़के 2 बजे क्रिकेट नहीं खेल सकते लेकिन मैं परेशान नहीं था। कूल्टर नाइल ने 3 विकेट लिए। उन्होंने 19वें ओवर में केवल 3 रन दिए और 2 विकेट लिए थे। (भाषा)