IPL-10 : रोमांचक मुकाबले में दिल्ली ने गुजरात को 2 विकेट से हराया

बुधवार, 10 मई 2017 (23:57 IST)
मैन ऑफ द मैच : श्रेयस अय्यर ( 57 गेंदों में 96 रन, 15 चौके, 2 छक्के) 
कानपुर। ग्रीनपार्क स्टेडियम में दिल्ली डेयरडेविल्स ने आईपीएल 10 के रोमांचक मुकाबले में गुजरात लायन्स को 2 विकेट से हरा दिया। अमित मिश्रा ने लगातार 2 गेंदों पर 2 चौके जमाकर दिल्ली को यह जीत 19.4 ओवर में दिलवा दी। दिल्ली को जीत के लिए अंतिम चार गेंदों में 7 रनों की दरकार थी और पूरा स्टेडियम सांस रोके इस मैच के परिणाम का इंतजार करता रहा। गुजरात ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 5 विकेट खोकर 195 रन बनाए थे, जबकि दिल्ली ने 8 विकेट खोकर 197 रन बना डाले।
 
यूं देखा जाए तो टी20 में 195 रन काफी चुनौतीपूर्ण स्कोर माना जाता है लेकिन दिल्ली ने हारा हुआ मैच जीतने का कमाल कर डाला, वह भी उस स्थिति में जबकि उसे 6 गेंदों में जीत के 9 लिए रन की दरकार थी, तभी बसिल थम्पी की दूसरी गेंद पर श्रेयस अय्यर आउट हो गए। अब जीत का फासला 4 गेंदों में 7 रन का रह गया था। नए बल्लेबाज अमित मिश्रा के लिए 'करो या मरो' का मामला फंस गया था। उन्होंने धैर्य रखा और लगातार 2 चौके जड़कर मैच दिल्ली की झोली में डाल दिया। 
 
वैसे 'मैन ऑफ द मैच' श्रेयस अय्यर अंतिम ओवर में आउट होने के पहले दिल्ली को जीत की दहलीज पर लाकर खड़ा कर चुके थे। उन्होंने 57 गेंदों में 15 चौकों और 2 छक्कों की मदद से 96 रनों की आतिशी पारी खेली। 19.4 ओवर में जब दिल्ली ने जीत का लक्ष्य तय कर लिया था, तब अमित मिश्रा ( 2 गेंद में 8 रन) के अलावा मोहम्मद शमी 2 गेंद पर 4 रन बनाकर नाबाद थे। 
 
इससे पूर्व आरोन फिंच (69) के शानदार अर्धशतक और उनकी दिनेश कार्तिक (40) के साथ चौथे विकेट के लिए 92 रन की साझेदारी की बदौलत गुजरात लायंस ने पांच विकेट पर 195 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर बना लिया था।
 
दिल्ली डेयरडेविल्स के कप्तान जहीर खान ने पहले क्षेत्ररक्षण करने का फैसला किया था। गुजरात के तीन विकेट सातवें ओवर तक 56 रन पर गिर जाने के बाद कार्तिक और फिंच ने चौथे विकेट के लिये 9.4 ओवर में 92 रन जोड़ डाले। फिंच ने 39 गेंदों पर 69 रन में छह चौके और चार छक्के लगाये। इस साझेदारी में कार्तिक का योगदान 36 और फिंच का 49 रहा। 
            
गुजरात की शुरुआत अच्छी नहीं रही और ड्वेन स्मिथ मात्र आठ रन बनाने के बाद रन आउट हो गए। उस समय गुजरात का स्कोर 21 रन था। चैंपियंस ट्रॉफी के लिए रिजर्व में रखे गए कप्तान सुरेश रैना पांच गेंदों में छह रन बनाने के बाद पैट कमिंस की गेंद पर बोल्ड हो गए।
 
युवा ओपनर ईशान किशन ने 25 गेंदों में पांच चौकों और एक छक्के के सहारे 34 रन की पारी खेली। लेग स्पिनर अमित मिश्रा ने ईशान को कप्तान जहीर खान के हाथों कैच कराया। गुजरात का तीसरा विकेट 6.3 ओवर में 56 के स्कोर पर गिरा लेकिन इसके बाद कार्तिक और फिंच ने सूझबूझ के साथ खेलते हुए अच्छी साझेदारी की। 
            
कप्तान रैना की तरह चैंपियंस ट्रॉफी के लिए रिजर्व में रखे गए विकेटकीपर कार्तिक ने 28 गेंदों पर चार चौकों और एक छक्के की मदद से 40 रन बनाये। कार्तिक का विकेट 17.1 ओवर में 148 के स्कोर पर गिरा। कार्तिक को कार्लोस ब्रैथवेट ने कोरी एंडरसन के हाथों कैच कराया।
           
फिंच ने फिर रवींद्र जडेजा के साथ पांचवें विकेट के लिए 32 रन की साझेदारी की। फिंच 19 वें ओवर की तीसरी गेंद पर मोहम्मद शमी का शिकार बने। शमी ने फिंच को बोल्ड किया। उस समय गुजरात का स्कोर 180 रन पहुंच चुका था। जडेजा (नाबाद 13) और जेम्स फाकनर (नाबाद 14 ) ने गुजरात को 195 तक पहुंचाया। 
            
दिल्ली की तरफ से मोहम्मद शमी ने 36 रन पर एक विकेट, पैट कमिंस ने 38 रन पर एक विकेट, अमित मिश्रा ने 27 रन पर एक विकेट और ब्रैथवेट ने 38 रन पर एक विकेट लिया।

वेबदुनिया पर पढ़ें