IPL 10: रोहित शर्मा को महंगी पड़ी यह हरकत

मंगलवार, 25 अप्रैल 2017 (14:37 IST)
मुंबई। मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा पर आईपीएल मैच के दौरान अंपायर के निर्णय पर असहमति जताना खासा महंगा पड़ गया। उन पर मैच फीस का 50 फीसदी जुर्माना लगाया गया है।
 
मुंबई और पुणे के बीच वानखेड़े स्टेडियम में सोमवार रात हुए मैच के दौरान रोहित ने अंपायर के निर्णय पर आपत्ति जताई थी जिसके बाद उनके खिलाफ मैच फीस का 50 फीसदी जुर्माना लगाया गया था।
 
इंडियन प्रीमियर लीग की ओर से जारी बयान के अनुसार रोहित को ट्वंटी 20 लीग के नियम 2.1.5 के तहत दोषी पाया गया है और मुंबई के कप्तान ने अपने लेवल वन के आरोप को स्वीकार कर लिया है।
 
आईपीएल के आचार संहिता के लेवल वन नियम का उल्लंघन करने पर मैच रेफरी का निर्णय बाध्य और अंतिम होता है। दो बार की चैंपियन मुंबई ने यह मैच तीन रन से गंवा दिया था जिससे उसकी लगातार छह मैच जीतने की लय भी टूट गयी थी। फिलहाल मुंबई तालिका में आठ मैचों में छह जीतकर शीर्ष पर है। (वार्ता) 

वेबदुनिया पर पढ़ें