धोनी और स्मिथ की जोड़ी फिल्म 'शोले' के जय-वीरू जैसी
सोमवार, 22 मई 2017 (23:20 IST)
हैदराबाद। आईपीएल-10 की उपविजेता टीम राइजिंग पुणे सुपर जाएंट्स के मालिक संजीव गोयनका के भाई हर्ष ने टीम के दो अहम सदस्यों महेन्द्र सिंह धोनी और कप्तान स्टीवन स्मिथ की तुलना हिंदी सिनेमा की कालजयी फिल्म 'शोले' के किरदार जय-वीरू से की है।
पुणे भले ही मुंबई इंडियंस से निर्णायक मौके पर पीछे रह गई हो लेकिन पूरे टूर्नामेंट के दौरान धोनी और स्मिथ ने शानदार खेल दिखाते हुए टीम को फाइनल तक का सफर कराया। कप्तान स्मिथ ने तो फाइनल में भी शानदार अर्धशतक जड़ा। हालांकि वह अपनी टीम को नजदीकी हार से बचा नहीं पाए।
हर्ष ने ट्वीट कर कहा, 'शानदार प्रदर्शन, लाजवाब जोड़ी। धोनी-स्मिथ : जय-वीरू। उल्लेखनीय है कि बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन और धर्मेंद्र अभिनीत शोले फिल्म के जय-वीरू के किरदार अभी भी लोगों के जहन में ताजा हैं जो एक मजबूत साझेदारी को दर्शाता है।
टीम फ्रेंचाइजी के मालिक संजीव के भाई इस बार आईपीएल में अपने ट्विटर संदेशों के लिए लगातार खबरों में बने रहे हैं। उन्हें इससे पहले धोनी की निंदा करने पर उनके प्रशंसकों का गुस्सा झेलना पड़ा था। हालांकि बाद में उनके सुर बदल गए। (वार्ता)