IPL10 : 8 में से 5 मैच हारे, फिर भी मार्श को है यह उम्मीद

शनिवार, 29 अप्रैल 2017 (15:14 IST)
मोहाली। किंग्स इलेवन पंजाब अभी तक आठ में से पांच मैच हार चुकी है लेकिन शीषर्क्रम के बल्लेबाज शॉन मार्श का मानना है कि टीम अभी भी बेहतर प्रदर्शन करके आईपीएल खिताब की दौड़ में शामिल हो सकती है। मार्श ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ शुक्रवार को 84 रन बनाए लेकिन उनकी टीम 26 रन से हार गई।
 
मार्श ने मैच के बाद कहा, 'सनराइजर्स को पूरा श्रेय जाता है। उन्होंने अच्छा खेला और हमें तीनों विभाग में उन्नीस साबित कर दिया। हम अच्छा नहीं खेल सके।'
 
उन्होंने सनराइजर्स को पहले बल्लेबाजी के लिए भेजने के फैसले का भी बचाव करते हुए कहा कि यह उचित फैसला था क्योंकि उनकी टीम बड़े लक्ष्य का पीछा करने में माहिर है।
 
उन्होंने कहा, 'हमने टूर्नामेंट में लक्ष्य का पीछा करते हुए उम्दा प्रदर्शन किया है लेकिन इस मैच में अच्छी शुरूआत नहीं मिल सकी। हमने छह ओवर के भीतर तीन विकेट गंवा दिए।'
 
मार्श ने कहा कि हम दौड़ में वापसी करके प्लेआफ की उम्मीदें बरकरार रख सकते हैं। हमारे खिलाड़ी काफी मेहनत कर रहे हैं और उम्मीद है कि अगले मैच में जीत की राह पर लौटेंगे। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें