सीएसके टी20 क्रिकेट में सर्वश्रेष्ठ फ्रेंचाइजी : ड्‍वेन ब्रावो

मंगलवार, 30 जनवरी 2018 (22:45 IST)
चेन्नई। दुनियाभर में कई फ्रेंचाइजी टीमों के लिए टी20 क्रिकेट खेलने वाले वेस्टइंडीज के दिग्गज क्रिकेटर ड्वोन ब्रावो ने कहा कि इस प्रारूप में चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) से बेहतर कोई भी टीम नहीं। आईपीएल नीलामी में 6.40 करोड़ की बोली लगने के बाद सीएसके ने आरटीएम का इस्तेमाल कर ब्रावो को टीम के साथ जोड़ा।


हरफनमौला ब्रावो को आखिरी ओवरों में तेज बल्लेबाजी और खतरनाक गेंदबाजी के लिए जाना जाता हैं। वह त्रिनबागो नाइट राइडर्स (वेस्टइंडीज), एसेक्स (इंग्लैंड), लाहौर कलंदर्स (पाकिस्तान), मेलबर्न रेनिगेड्स (ऑस्ट्रेलिया) जैसे फेंचाइजी टीमों के लिए भी खेलते है।

ब्रावो ने कहा,  मैंने जीतने भी फ्रेंचाइजी टीमों के लिए क्रिकेट खेला है निजी तौर पर यह (सीएसके) सर्वश्रेष्ठ है। मैं अपने कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी, सुरेश रैना और (रविन्द्र) जडेजा के साथ टीम से जुड़े नए खिलाड़ियों से मिलने को उत्सुक हूं जो अब हमारे परिवार का सदस्य होंगे।

उन्होंने कहा, हरभजन सिंह, अंबाती नायडू (वह मुंबई इंडियंस के लिए इन दोनों के साथ खेल चुके हैं) उन खिलाड़ियों में शामिल है, जिन्हे पीली जर्सी में देखने के लिए बेसब्री से इंतजार कर रहा हूं। ब्रावो ने कहा, मैं सीएसके के साथ बने रहने पर खुश, धन्य और सम्मानित महसूस कर रहा हूं।

ब्रावो ने 2011 से 2015 तक चेन्नई की ओर से खेलते हुए 706 रन बनाने के साथ 79 विकेट भी चटकाए। उन्होंने 2013 और 2015 में सबसे अधिक विकेट लेने का खिताब 'पर्पल कैप' भी अपने नाम किया। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी