फैन पार्क के जरिए प्रशंसकों तक पहुंचेगा आईपीएल

बुधवार, 1 अप्रैल 2015 (21:54 IST)
मुंबई। आईपीएल से नए लोगों विशेषकर परिवारों को जोड़ने की मुहिम के तहत बीसीसीआई इस सत्र में देशभर में फैन पार्क पर निवेश करेगा। इस सत्र में जिन 12 स्थानों पर मैचों का आयोजन किया जाएगा उनके अतिरिक्त आईपीएल 2015 आईपीएल फैन पार्क के जरिए भारतभर के 15 शहरों में ले जाया जाएगा। 
 
इसमें दोस्त और परिवार सार्वजनिक स्थल पर आईपीएल मैच देखने का लुत्फ उठा पाएंगे। इनमें से प्रत्येक शहर के दस हजार से अधिक प्रशंसकों को टूर्नामेंट के दौरान सप्ताहांत में स्टेडियम जैसा अनुभव मिलेगा क्योंकि मैचों का प्रसारण बड़ी स्क्रीन पर किया जाएगा। प्रवेश निशुल्क होगा और यह 'पहले आओ पहले पाओ' के आधार पर होगा। 
 
यहां खानपान के स्टाल और संगीत की व्यवस्था होगी और ऐसे में प्रशंसकों को स्टेडियम जैसे माहौल का अहसास कराया जाएगा। महिलाओं और बच्चों के लिए अलग से व्यवस्था भी होगी। प्रत्येक स्थान पर सभी आठों फ्रेंचाइजी टीमों के मैचों का प्रसारण किया जाएगा, जिससे कि प्रशंसक अपनी पसंदीदा टीम और खिलाड़ियों के मैच देख सकें।
 
आईपीएल फैन पार्क मैच शुरू होने से दो से चार घंटे पहले खोल दिए जाएंगे। स्थलों का चयन दर्शकों विशेषकर परिवारों की पहुंच को ध्यान में रखकर और प्रसारण सहयोगी सोनी मैक्स के सहयोग से किया जाएगा। बीसीसीआई सचिव अनुराग ठाकुर ने कहा, टी20 हमें खेलों को नए स्थलों पर ले जाने का बहुत अच्छा मंच प्रदान करता है।
 
गर्मियों के महीनों में फैनपार्क परिवारों के लिए बाहर मनोरंजन का शानदार मौका प्रदान करेंगे। आईपीएल फैन पार्क का लक्ष्य उन लोगों के लिए मैच स्थल तैयार करना है जो स्टेडियम में आकर क्रिकेट मैच नहीं देख पाते हैं। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें