मुख्य कोच ब्रेड हाज के यहां पहुंचने तक गुजरात लॉयंस के अभ्यास सत्र के प्रभारी कोटक ने कहा कि मुझे लगता है कि हमारी टीम पिछले साल की तुलना में कहीं अधिक संतुलित है। उन्होंने कहा कि हमारे पास अधिक विकल्प हैं, विशेषकर गेंदबाजी विभाग में, जैसा पिछली बार नहीं था और हम कुछ गेंदबाजों पर निर्भर थे।
कोटक ने कहा कि पिछले साल हमारी गेंदबाजी कुछ कमजोर थी और पूरे सत्र के दौरान हम कुछ तेज गेंदबाजों पर निर्भर थे, क्योंकि हमारे पास काफी विकल्प नहीं थे। लेकिन इस बार मुनाफ पटेल और मनप्रीत गोनी जैसे 2 अनुभवी गेंदबाजों और बासिल थंपी और नाथू सिंह जैसे 2 युवा गेंदबाजों के शामिल होने से हम मैच के हालात के अनुसार गेंदबाजी संयोजन में बदलाव कर सकते हैं।
कोटक के अनुसार टीम के पास बल्लेबाजी में भी काफी विकल्प मौजूद हैं, क्योंकि उसके पास ब्रैंडन मैक्कुलम, ड्वेन स्मिथ, जेसन राय और आरोन फिंच जैसे सलामी बल्लेबाज हैं। (भाषा)