मुंबई। इंडियन प्रीमियर लीग के 10 साल पूरे होने के उपलक्ष्य में 2 बार का चैंपियन मुंबई इंडियंस यहां 10 अप्रैल को विशेष समारोह का आयोजन करेगा। मुंबई इंडियंस के 10 सुनहरे साल के जश्न के मौके पर टीम के 3 दिग्गज खिलाड़ियों सचिन तेंदुलकर, श्रीलंका के लसिथ मलिंगा और अनुभवी ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह को भी टीम मालिक मुकेश और नीता अंबानी अपने घर पर सम्मानित करेंगे।
मुंबई से जुड़े रहे सहयोगी स्टाफ और पूर्व खिलाड़ी अनिल कुंबले, शॉन पोलाक, रिकी पोंटिंग और सनथ जयसूर्या को भी न्योता दिया गया है। इनके अलावा बीसीसीआई और एमसीए के अधिकारियों और बॉलीवुड हस्तियों को भी बुलाया गया है। मुंबई टीम अपने अभियान का आगाज 6 अप्रैल को राइजिंग पुणे सुपरजॉइंट्स के खिलाफ करेगी। (भाषा)