IPL 2019 के मैचों के शुरू होने का यह रहेगा शेड्‍यूल

गुरुवार, 7 मार्च 2019 (21:13 IST)
नई दिल्ली। प्रशासकों की समिति (सीओए) के प्रमुख विनोद राय ने गुरुवार को कहा कि 23 मार्च से शुरू होने वाले इंडियन प्रीमियर लीग के सभी लीग मैच पहले की तरह रात आठ बजे से खेले जाएंगे। दोपहर बाद के मैच चार बजे से जबकि रात के मैच 8 बजे से होंगे। 
 
अटकलबाजियां थी कि बीसीसीआई पर रात के मैचों का समय बदलकर 7 बजे करने का दबाव है लेकिन बोर्ड मैच को 8 बजे शुरू करने के फैसले पर ही अडिग रहा।

सीओए की बैठक के बाद राय ने कहा कि मैच रात 8 बजे से ही शुरू होंगे। समय के बारे में कोई बदलाव नहीं किया गया है। पिछले साल भी लीग मैच 8 बजे से शुरू हुए थे लेकिन फाइनल और प्लेऑफ के अन्य मैच 7 बजे से शुरू हुए थे। 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी