IPL 2019 के मैचों का संपूर्ण कार्यक्रम घोषित, पहली टक्कर धोनी और विराट के बीच
मुंबई। 'मसाला क्रिकेट' कहे जाने वाले सबसे लोकप्रिय इंडियन प्रीमियर लीग के 12वें सीजन का संपूर्ण कार्यक्रम घोषित कर दिया गया है। लोकसभा चुनाव की तारीखें तय नहीं होने कारण बीसीसीआई ने पहले केवल 2 सप्ताह का कार्यक्रम तय किया था लेकिन चूंकि चुनाव की तारीखें फाइनल हो गई हैं लिहाजा 19 मार्च को पूरे शेड्यूल का ऐलान कर दिया गया। आईपीएल 2019 का आगाज 23 मार्च से होने जा रहा है, जिसमें 8 टीमें शिरकत कर रही हैं।
आईपीएल का पहला मैच गत विजेता चेन्नई सुपरकिंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच 23 मार्च को होगा। यानी आईपीएल के 11 सीजन के सबसे सफल कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की टीम टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली की टीम से टकराएगी। यकीनन यह मुकाबला बेहद दिलचस्प होगा।
बीसीसीआई के अनुसार आईपीएल 12 चेन्नई, कोलकाता, मुंबई, जयपुर, दिल्ली, बेंगलुरु, हैदराबाद, मोहाली की मेजबानी में आईपीएल के मुकाबले खेले जाएंगे। विजाग (विशाखापत्तनम) को सुरक्षित मैच स्थल के लिए रखा गया है।
आईपीएल टीमों के नाम : चेन्नई सुपर किंग्स (CSK), सनराइजर्स हैदराबाद (SR), मुंबई इंडियंस (MI), रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB), किंग्स इलेवन पंजाब (KXIP), कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR), राजस्थान रॉयल्स (RR), दिल्ली कैपिटल्स (DC)।