दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दूसरे एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम के ब्लोमफोनटेन रवाना होने से पहले कैरी ने कहा, ‘मैं इंतजार नहीं कर सकता, अगर मैं खेल नहीं भी रहा हूं तो भी, उसके (पोंटिंग) साथ बैठने और क्रिकेट पर बात करने के लिए। संभवत: कुछ महीनों के लिए मैं उसके साथ चिपका रहूंगा।’
उन्होंने कहा, ‘दिल्ली का शीर्ष क्रम काफी मजबूत है, शीर्ष पर सलामी बल्लेबाजों के अलावा चौथे नंबर पर ऋषभ पंत है इसलिए अगर मौका बना तो यह 5वें या 6ठे नंबर पर होगा। अगर मैं उपमहाद्वीप में अपने खेल में सुधार जारी रखता हूं तो यह मेरे लिए शानदार होगा।’
कैरी ने कहा, ‘दिल्ली का विकेट स्पिन के अनुकूल है इसलिए जब हम वहां पहुंचेंगे तो कुछ काम करना होगा।’ नीलामी के बाद पोंटिंग ने कहा था कि यह युवा विकेटकीपर बल्लेबाज दिल्ली की टीम के लिए काफी मैच जीत सकता है और विकेटकीपर ऋषभ पंत का अच्छा बैकअप विकल्प भी है।