भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने गुरुवार को इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 के लिए कप्तान के तीन बार धीमी ओवर गति का दोषी पाए जाने के बाद एक मैच के निलंबन के नियम को समाप्त कर दिया है।
आज यहां बीसीसीआई के मुख्यालय पर आईपीएल की सभी 10 टीमों के कप्तानों की बैठक हुई। बैठक में आगामी आईपीएल सत्र के धीमी ओवर गति के नियम में बदलाव किया गया है। इस बदलाव के तहत अब कप्तान को एक मैच से निलंबित नहीं किया जायेगा।
नये नियम के तहत अब इन दोषों के परिणामस्वरूप केवल जुर्माना और मैच के दौरान क्षेत्ररक्षण पर प्रतिबंध लगेगा। अब किसी कप्तान पर प्रतिबंध नहीं लगाया जाएगा, बल्कि उसके नाम के साथ डीमेरिट अंक जोड़े जाएंगे। हालांकि 2025 सीजन से पहले लगाए गए किसी भी दंड को खिलाड़ी या टीम अधिकारी को पूरा करना होगा।
ये अंक खिलाड़ी और टीम अधिकारियों दोनों पर लागू होंगे और ये अंक उनके रिकॉर्ड पर 36 महीने तक बने रहेंगे। डिमेरिट अंक के अधिक होने पर संबंधित खिलाड़ी या टीम अधिकारी का निलंबन हो सकता है।(एजेंसी)