साढे आठ करोड़ की कीमत वाले पवन नेगी दो मैचों में बाहर बैठने के बाद वापस अंतिम एकादश में लौट आए हैं। दिल्ली टीम में इस मैच के लिए कार्लेस ब्रैथवेट, जयंत यादव और इमरान ताहिर को भी शामिल किया गया है जबकि पुणे में ऑस्ट्रेलियाई ओपनर उस्मान ख्वाजा और जार्ज बैली को जगह दी गई है। ख्वाजा इस मैच से आईपीएल में पदार्पण करेंगे।
टीमें इस प्रकार हैं :
दिल्ली डेयरडेविल्स : जेपी डुमिनी (कप्तान), सैम बिलिंग्स, रिषभ पंत, संजू सैमसन (विकेटकीपर), करुण नायर, पवन नेगी, कार्लेस ब्रैथवेट, अमित मिश्रा, जयंत यादव, मोहम्मद शमी और इमरान ताहिर।
राइजिंग पुणे सुपरजाएंट्स : अजिंक्य रहाणे, सौरभ तिवारी, उस्मान ख्वाजा, जार्ज बैली, महेन्द्र सिंह धोनी (कप्तान), तिषारा परेरा, रजत भाटिया, रविंचंद्रन अश्विन, स्कॉट बोलैंड, मुरुगन अश्विन और अशोक डिंडा। (वार्ता)