डी कॉक ने कहा कि हार के बावजूद टीम ने लय नहीं खोई है और हमें उम्मीद है कि जल्द ही वापसी करेंगे। मुझे नहीं लगता कि टूर्नामेंट में दिल्ली ही अकेली ऐसी टीम है जिसके साथ ऐसा हुआ है। टूर्नामेंट में हमें अभी काफी मैच खेलने हैं और हमें सिर्फ इतना सुनिश्चित करना है कि हम जल्द से जल्द लय में लौट जाए। हमें पता है कि जीतना एक आदत है और हमें जल्द ही इसकी आदत डालनी होगी।