कानपुर। कप्तान सुरेश रैना (58), ब्रैंडन मैकुलम (48) और ड्वेन स्मिथ (नाबाद 37) की शानदार पारियों से गुजरात लायंस ने गत चैंपियन मुंबई इंडियंस को शनिवार को एकतरफा अंदाज में छ: विकेट से ध्वस्त कर आईपीएल नौ के प्लेऑफ में प्रवेश कर लिया।
मुंबई इंडियंस ने आठ विकेट पर 172 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर बनाया जबकि गुजरात ने 17.5 ओवर में ही चार विकेट पर 173 रन बनाकर जीत अपने नाम कर ली। रैना ने 36 गेंदों पर 58 रन में आठ चौके और दो छक्के लगाए, मैकुलम ने 27 गेंदों पर 48 रन में आठ चौके और एक छक्का, स्मिथ ने 23 गेंदों पर नाबाद 37 रन में चार चौके और दो छक्के तथा रविन्द्र जडेजा ने 15 गेंदों में नाबाद 21 रन में चार चौके लगाए। (वार्ता)