दिल्ली डेयरडेविल्स के साथ जुड़ना उत्साहजनक : करुण नायर

रविवार, 7 फ़रवरी 2016 (18:57 IST)
बेंगलुरु। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के नौवें संस्करण के लिए शनिवार को हुई नीलामी में दिल्ली डेयरडेविल्स द्वारा 4 करोड़ में खरीदे गए कर्नाटक के स्टार खिलाड़ी करुण नायर ने इस पर खुशी जाहिर करते हुए कहा कि दिल्ली की टीम से जुड़ना उत्साहजनक है, जहां उन्हें एक बार फिर पूर्व भारतीय दिग्गज राहुल द्रविड़ के मार्गदर्शन में खेलने का अवसर मिलेगा।
 
टीम इंडिया के मध्य क्रम के पूर्व भरोसेमंद खिलाड़ी द्रविड़ ने आईपीएल के अगले सत्र के लिए दिल्ली डेयरडेविल्स का मेंटर बनने की स्वीकृति दी है। नायर इससे पहले भी आईपीएल के पिछले सत्रों में राहुल द्रविड़ की अगुवाई में राजस्थान रॉयल्स की तरफ से खेल चुके हैं, जहां उन्होंने 25 मैचों में 135.54 के शानदार स्ट्राइक रेट के साथ 511 रन बनाए हैं।
 
10 लाख की बेस प्राइस के साथ उतरे नायर ने नीलामी में 4 करोड़ में खरीदे जाने को उत्साहजनक बताते हुए कहा कि उन्हें यह तो उम्मीद थी कि उन्हें नीलामी में बड़ी राशि मिलेगी लेकिन इतनी अधिक राशि मिलने की उम्मीद नहीं थी। 
 
उन्होंने कहा कि मैं खुश हूं कि मैं दिल्ली की टीम का हिस्सा हूं और इस बात को लेकर भी बेहद रोमांचित हूं कि मुझे एक बार फिर से दिग्गज खिलाड़ी द्रविड़ के साथ खेलने का अवसर मिलेगा। द्रविड़ एक शानदार क्रिकेटर रहे हैं और बतौर मेंटर उनके टीम के साथ रहने से निश्चित रूप से टीम को लीग के आगामी सत्र में मदद मिलेगी। (वार्ता) 

वेबदुनिया पर पढ़ें