कल यूसुफ पठान और आंद्रे रसेल की तूफानी पारियों की मदद से रायल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ पांच विकेट की जीत दर्ज करने के बाद टीम ईडन गार्डन्स पर लौट रही है। टीम पर कल घर से बाहर लगातार तीसरी हार का खतरा मंडरा रहा था, जब उसे छह ओवर में 81 रन की दरकार थी लेकिन रसेल ने 24 गेंद में 39 जबकि पठान ने 29 गेंद में नाबाद 60 रन की पारी खेलकर टीम को जीत दिला दी। दोनों ने सिर्फ 44 गेंद में 96 रन जोड़े।