नई दिल्ली। आईपीएल-9 का रोमांच जैसे-जैसे आगे बढ़ रहा है, वैसे-वैसे टूर्नामेंट में खिलाड़ियों का चोटों के कारण बाहर होने का सिलसिला भी बढ़ता जा रहा है। चोट के कारण टूर्नामेंट से बाहर हुए खिलाड़ियों में राइजिंग पुणे सुपरजाएंट्स की तरफ से खेल रहे ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर मिशेल मार्श का नाम भी जुड़ गया है, जो मांशपेशियों के खिंचाव के चलते बचे हुए मैचों से बाहर हो गए हैं।
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (सीए) की तरफ से जारी एक बयान में बताया गया कि मिशेल को कुछ दिन पहले अभ्यास सत्र के दौरान दर्द की शिकायत थी। वे दर्द के कारण खेलने नहीं उतरे थे। उन्हें उम्मीद थी कि उन्हें दर्द से निजात मिल जाएगी लेकिन उनके दर्द में सुधार नहीं है। डॉक्टरों ने उन्हें आराम करने की सलाह दी है जिसके चलते वे आईपीएल से बाहर हो गए हैं। वे इलाज के लिए जल्द ही स्वदेश लौटेंगे।