हैदराबाद। राइजिंग पुणे सुपरजायंट्स ने मंगलवार को डकवर्थ-लुईस नियम के तहत सनराइजर्स हैदराबाद को 34 रनों से हरा दिया। 11वें ओवर में बारिश ने खेल आगे जारी रहने नहीं दिया। तब पुणे को 54 गेंदों पर 25 रनों की दरकार थी। पुणे ने बारिश की वजह से खेल रोक जाने तक 11 ओवर में तीन विकेट खोकर 94 रन बनाए थे, जबकि जीत के लिए उसे 119 रनों का लक्ष्य मिला था।