सहवाग बोले, ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों को सता रहा है इस बात का डर

बुधवार, 4 अक्टूबर 2017 (08:54 IST)
नई दिल्ली। भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने कहा कि ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी अगले साल नीलामी में लुभावने आईपीएल करार को लेकर अधिक चिंतित हैं। इसी बात ने उन्हें भारत के खिलाफ हाल में एकदिवसीय श्रृंखला में 1-4 की हार के दौरान मेजबान टीम के खिलाड़ियों पर छींटाकशी करने से रोका।
 
सहवाग ने कहा, 'वे (आस्ट्रेलियाई खिलाड़ी) अगले साल होने वाली आईपीएल की बड़ी नीलामी के कारण डरे हुए हैं। अगर वे एकदिवसीय श्रृंखला में भारतीय खिलाड़ियों के खिलाफ छींटाकशी करते तो भारतीय फ्रेंचाइजी मालिक ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी पर बड़ी बोली लगाने से पहले सोच सकते थे। यह भी कारण हो सकता है कि वे अपने भारतीय समकक्षों के साथ छींटाकशी से बचे।
 
उन्होंने कहा कि मुझे लगता है कि ऑस्ट्रेलियाई टीम दबाव में खेल रही है क्योंकि अब उसके पास वे महान खिलाड़ी नहीं हैं। उनकी टीम दो या तीन खिलाड़ियों पर निर्भर है- डेविड वार्नर, स्टीव स्मिथ और आरोन फिंच। (भाषा) 

वेबदुनिया पर पढ़ें