हाल ही में पूरी हुई ऐसे कुछ बड़े नाम थे जिनके बड़े दाम मिलने के कयास लगाए जा रहे थे। लेकिन वह तो अपने बेस प्राइस पर भी नहीं बिके। जेसन रॉय, ऐरॉन फिंच और एलेक्स हेल्स इस लिस्ट में शामिल थे। यह खिलाड़ी निश्चित तौर पर निराश हुए होंगे।
पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड ने 184 रन जड़े जिसमें डेवॉन कॉनवोए ने 59 गेंदो में 99 नाबाद रन बनाए। इसम पारी में उन्होंने 10 चौके और 3 छक्के जड़े। उनकी इस पारी की बदौलत न्यूजीलैंड ऑस्ट्रेलिया से पहला टी-20 53 रनों से जीत गई और सीरीज में 1-0 की बढ़त ले ली।हालांकि डेवॉन कॉनवोए अपना शतक नहीं बना पाए और पारी की आखिरी गेंद पर सिर्फ 1 रन ही बना पाए।कॉनवोए को उनकी बेहतरीन पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार मिला।
ऐसा भी नहीं कि कॉनवॉए ने यह अंधाधुंध पारी एक तुक्का हो। कॉनवोए का पिछले 5 मैचों का टी-20 रिकॉर्ड निकाल कर देखें तो हर मैच में उन्होंने अर्धशतक लगाया है। इनमें से 5 मैचों में तो वह नाबाद होकर लौटे हैं। आज के मैच की नाबाद 99 की पारी से पहले कॉनवोए 93*, 91*, 69* और 50 रनों की पारी खेल चुके हैं।
साफ तौर पर कॉनवोए का आईपीएल नीलामी में नहीं खरीदा जाना फ्रैंचाइजी मालिकों के निर्णय लेने की क्षमता पर सवाल उठाता है। इतनी बेहतरीन लय में कोई टी-20 बल्लेबाज खेल रहा हो और उस पर किसी ने बोली ही न लगाई हो, वह भी सिर्फ 50 लाख की बेस प्राइस पर यह आश्चर्य की बात है। (वेबदुनिया डेस्क)