सुप्रीम कोर्ट ने महेंद्र सिंह धोनी पर भी उठाया सवाल

गुरुवार, 27 नवंबर 2014 (23:13 IST)
नई दिल्ली। उच्चतम न्यायालय ने आईपीएल छह में फिक्सिंग और सट्टेबाजी मामले पर सुनवाई करते हुए गुरुवार को भारतीय कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी की दोहरी भूमिका पर भी सवाल उठाया।
उच्चतम न्यायालय ने सुनवाई के दौरान कहा कि क्यों न चेन्नई सुपरकिंग्स टीम की मान्यता को रद्द कर दिया जाए क्योंकि इसके एक अधिकारी गुरुनाथ मयप्पन को सट्टेबाजी में लिप्त पाया गया है।
 
धोनी चेन्नई सुपरकिंग्स टीम के कप्तान है और उन्होंने मुद्गल जांच समिति के समक्ष कहा था कि मयप्पन टीम के अधिकारी नहीं बल्कि क्रिकेट प्रशंसक है।
 
सर्वोच्च अदालत ने धोनी की भूमिका पर सवाल उठाते हुए कहा कि धोनी की चेन्नई के कप्तान और इस टीम का मालिकाना हक रखने वाली कंपनी इंडिया सीमेंट्स के उपाध्यक्ष के तौर पर दोहरी भूमिका चिंता का विषय है। इंडिया सीमेंट्स बीसीसीआई के अध्यक्ष पद से अलग किए गए एन. श्रीनिवासन की कंपनी है। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें