आईपीएल टीम खरीदने का इच्छुक है जेएसडब्ल्यू ग्रुप

रविवार, 2 अप्रैल 2017 (14:28 IST)
मुंबई। उद्योगपति सज्जन जिंदल का जेएसडब्ल्यू समूह इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट की मौजूदा फ्रेंचाइजी को खरीदने पर एक बार फिर विचार कर रहा है।
 
जिंदल के बेटे पार्थ जिंदल ने जयगढ़ में हाल में समूह के समारोह के दौरान संवाददाताओं से कहा कि हम आईपीएल को बड़े मौके के रूप में देख रहे हैं। कुछ फ्रेंचाइजियां हैं, जो हमें पता है कि बाहर जाने की सोच रही हैं इसलिए हम सर्व रूप से इन पर गौर कर रहे हैं। पार्थ ने हालांकि नहीं बताया कि ये 2 फ्रेंचाइजियां कौन सी हैं?
 
जेएसडब्ल्यू स्टील के चेयरमैन सज्जन जिंदल ने 2015 में कहा था कि उनका समूह आईपीएल टीम खरीदने की योजना बना रहा है। उस समय इस तरह की अटकलें थीं कि समूह विजय माल्या की रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को खरीद सकता है।
 
सितारों से सजी इस लीग के सट्टेबाजी प्रकरण के दायरे में आने के बाद समूह ने हालांकि आईपीएल क्रिकेट टीम खरीदने की योजना रोक दी थी। पार्थ ने कहा कि पिछले कुछ समय में आईपीएल में रुचि बढ़ी है, जो हाल में हुए कुछ करार से जाहिर होता है जिसमें से एक चीन की मोबाइल हैंडसेट निर्माता कंपनी ओप्पो ने किया।
 
उन्होंने कहा कि इस तरह की चर्चा है कि जल्द ही टीवी करार पर भी हस्ताक्षर होंगे, जो पहले की तुलना में 3 गुना होगा। पार्थ ने कहा कि आईपीएल मुनाफा कमाने वाला उपक्रम होगा। मुझे लगता है कि सभी आईपीएल टीमें पैसा कमाएंगी। (भाषा) 

वेबदुनिया पर पढ़ें