6 शहरों का सफर करेगी 'आईपीएल ट्रॉफी'

बुधवार, 16 मार्च 2016 (18:47 IST)
नई दिल्ली। वीवो इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की ट्रॉफी शनिवार से पुणे से शुरु होकर छह शहरों की यात्रा पर निकलेगी और मुंबई जाकर रूकेगी। 
आईपीएल का नौवां सत्र टी-20 विश्व कप समाप्त होने के एक सप्ताह बाद नौ अप्रैल से शुरू होगा और 29 मई तक चलेगा। टूर्नामेंट में गत चैंपियन मुंबई इंडियंस अपने खिताब का बचाव करने के लिए उतरेगी। 
 
ट्रॉफी 19 मार्च शनिवार को पुणे से रवाना होगी और छह शहरों की यात्रा करते हुए तीन अप्रैल को मुंबई पहुंचेगी। इन छह शहरों में पुणे, हैदराबाद, रायपुर, दिल्ली, कोलकाता और मुंबई शामिल है। ट्रॉफी 27 मार्च को राजधानी दिल्ली आएगी। इस दौरान प्रशंसकों के पास ट्रॉफी को नजदीक से देखने का सुनहरा मौका होगा।
 
आईपीएल अध्यक्ष राजीव शुक्ला ने बुधवार को कहा, ट्रॉफी पहली बार अपनी यात्रा पर निकलेगी और यह न सिर्फ लीग को प्रोत्साहित करेगी बल्कि क्रिकेट प्रशंसकों के पास भी इसे नजदीक से देखने का मौका होगा। 
 
टूर्नामेंट में वीवो मोबाइल कंपनी पहली बार आईपीएल का प्रायोजक बनी है। इसलिए प्रायोजक इसे लेकर काफी उत्साहित हैं। विश्व के शीर्ष खिलाड़ी इस वर्ष आईपीएल में खेलने उतरेंगे। मुझे उम्मीद है कि लीग सफलतापूर्वक अपना सफर तय करेगी। (वार्ता) 
 

वेबदुनिया पर पढ़ें